नई दिल्ली : हवाई सफर जितना आरामदेह होता है उससे दिलचस्प होते हैं हवाई करतब. जब एक पेशेवर पायलट अपने हुनर को देश के सामने जाहिर करता है, लेकिन आसमान में प्लेन का हिचकौले खाना किस पल मौत का सबब बन जाए कोई नहीं जानता.
26 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया डे के मौके पर प्लेन से पति-पत्नी करतब दिखा रहे थे, जिसके तहत पायलट को प्लेन नदी से कुछ मीटर की ऊंचाई पर उड़ाना था. उनके इस हैरतअंगेज करतब को देखने के लिए स्वान नदी के पास करीब 30 हज़ार लोग जुटे थे.
पायलट के सधे हुए करतब यहां मौजूद लोगों को खूब लुभा रहे थे और लोग अपने-अपने मोबाइल प्लेन के करतबों को कैद करने में लगे थे, लेकिन कोई नहीं जानता था कि अगले सेकंड्स में बहुत बड़ा हादसा होने वाला है.
शाम के करीब 5 बजे थे, हज़ारों लोग इस मंजर के गवाह बन रहे थे कि तभी हादसा हो गया. प्लेन क्रैश के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. हालांकि ऐसा 33 साल में पहली बार हुआ जब ऑस्ट्रेलिया डे के मौके पर प्लेन क्रैश हुआ और उसकी वजह से कार्यक्रम रद्द करना पड़ा हो.
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा शो.