Advertisement

सलाखें: ‘भीष्म’ से पाकिस्तानी ‘चिड़िया’ की टक्कर !

हिंदुस्तान की सैन्य ताकत ने पाकिस्तान को अंदर तक हिलाकर रख दिया है. बौखलाहट में पाकिस्तान ने एक बार फिर परमाणु हमले का राग अलापना शुरू कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत ने सरहद पर भीष्म को शिकार के लिए भेज दिया है और इसके मुकाबले पाकिस्तान ने कुछ चिड़ियां उड़ा दी, आखिर क्या है पाकिस्तान की कबूरतबाजी.

Advertisement
  • January 26, 2017 6:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : हिंदुस्तान की सैन्य ताकत ने पाकिस्तान को अंदर तक हिलाकर रख दिया है. बौखलाहट में पाकिस्तान ने एक बार फिर परमाणु हमले का राग अलापना शुरू कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत ने सरहद पर भीष्म को शिकार के लिए भेज दिया है और इसके मुकाबले पाकिस्तान ने कुछ चिड़ियां उड़ा दी, आखिर क्या है पाकिस्तान की कबूरतबाजी.
 
 
जिन मिसाइलों का टेस्ट कर पाकिस्तान इतरा रहा है, उन्हें आप भी चिड़िया ही कहेंगे. जब आप हिंदुस्तान की मिसाइल ताकत को जानेंगे. जी हां, भारत के पास पाकिस्तान की अबाबील और बाबर-3 के मुकाबले कई गुना ज्यादा क्षमता वाली सैंकड़ों मिसाइलें हैं. इनकी मारक क्षमता भी 8 से 10 हज़ार किमी है और इन्हें भारत से खरीदने के लिए कई देश इंतजार में है. ऐसे में पाकिस्तान की मिसाइलों को चिड़िया ही कहा जायेगा.
 
 
सरहद पर भीष्म टैंक की तैनाती ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है, शायद इसीलिए पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, क्योंकि भीष्म टैंक तैनात करने के बाद भारत किसी भी वक्त जंग छेड़ने के हालात में पहुंच गया है और पाकिस्तान जानता है कि उसकी तरफ से कोई भी नापाक हरकत पाकिस्तान को जंग में धकेल देगी. बस इसीलिए अब परमाणु हमले का राग शुरू कर दिया है.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरा शो.

Tags

Advertisement