नई दिल्ली: दो साल तक दुनिया ने बगदादी का आतंक देखा. उसके आतंकियों की बेरहमी की दुनिया सैंकड़ों बार गवाह बनी. लेकिन बीते तीन महीने बगदादी कभी भूल नहीं पायेगा, क्योंकि इन्हीं तीन महीने में बगदादी को अपना भविष्य दिख गया. यही वो वक्त था जब बगदादी की तबाही का मुकम्मल इंतजाम किया गया और इराकी फौज ने आतंकियों की ईंट से ईंट बजाकर रख दी.
दुनिया में अपने आतंक से दहशत फैलाने वाला बगदादी आखिर 3 महीने में कैसे खात्मे की कगार पर पहुंच गया. तो इसकी वजह है वो हवाई हमले जिनकी तासीर को समझने में बगदादी का काफी वक्त लग गया और जब तक बगदादी होश संभालता. सब कुछ तबाह हो चुका था.
इन हवाई हमलों की कीमत बगदादी को अब जाकर समझ आई है. वरना बगदादी 3 महीने पहले तक दुनिया पर कहर बनकर टूट रहा था. दरअसल बिना जमीन पर जंग लड़े. अमेरिका-रूस ने इराक-सीरिया के साथ मिलकर हवाई हमलों को अंजाम दिया. करीब 2 साल के भीतर आइसिस के ठिकानों पर हज़ारों बम गिराये गये.
अमेरिकी एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आइसिस के ठिकानों पर करीब 16 हज़ार हवाई हमले किये गए. इन हवाई हमलों में आतंकियों पर 63 हज़ार बम भी गिराये गए. अमेरिका ने आइसिस को तबाह करने में अरबों रुपये खर्च किए. इतने खर्च और हवाई हमलों के बाद बगदादी की तबाही हासिल हुई.
(वीडियो में देखें पूरा शो)