Advertisement

तानाशाह भाई को करनी है बहन की शादी !

किंग जोंग अपनी बहन की शादी को लेकर काफी परेशान है. तानाशाह ने भी अपनी बहन की शादी को लेकर कई सपनें देखे हैं. जोंग की ख्वाइश कुछ ऐसी है अपनी बहन को लेकर 1000 करोड़ दहेज देगा. बारातियों में बांटेगा तानाशाह सोने के सिक्के, सोने की डोली मे होगी दुल्हन की विदाई.

Advertisement
  • August 19, 2016 8:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. किंग जोंग अपनी बहन की शादी को लेकर काफी परेशान है. तानाशाह ने भी अपनी बहन की शादी को लेकर कई सपनें देखे हैं. जोंग की ख्वाइश कुछ ऐसी है अपनी बहन को लेकर 1000 करोड़ दहेज देने की. बारातियों में बांटेगा तानाशाह सोने के सिक्के, सोने की डोली मे होगी दुल्हन की विदाई.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दहेज में सोने की कार मिलेगी, रहने के लिए आलीशान महल भी मिलेगा. दुल्हे-हुल्हन के सोने जड़े कपड़े होंगे. दहेज में खाने के लिए सोने के बर्तन मिलेंगे, बारातियों को 50-50 ग्राम सोने के सिक्के मिलेंगे. लेकिन सबसे बड़ा सवाल कौन बनेगा जोंग का जीजा? आज इसी पर इंडिया न्यूज शो सलाखें
 
 

Tags

Advertisement