Advertisement

सलाखें: मिट्टी में मिल रहा है बगदादी का ‘आतंकिस्तान’ !

कभी बगदादी दुनिया को तबाह करने का ख्वाब देखता था, लेकिन आज आप बगदादी को राख होते हुए देखेंगे. जी हां, आतंकिस्तान में आतंक के खिलाफ जारी जंग अब एकतरफा हो गई है, जिसमें सिर्फ और सिर्फ आतंकी मारे जा रहे हैं.

Advertisement
  • August 6, 2016 4:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कभी बगदादी दुनिया को तबाह करने का ख्वाब देखता था, लेकिन आज आप बगदादी को राख होते हुए देखेंगे. जी हां, आतंकिस्तान में आतंक के खिलाफ जारी जंग अब एकतरफा हो गई है, जिसमें सिर्फ और सिर्फ आतंकी मारे जा रहे हैं. उनके ठिकाने, उनकी गाड़ियां सबकुछ खाक हो रहा है. अमेरिकी और रूसी फाइटर जेट्स आतंकियों पर मौत बनकर मंडरा रहे हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
कभी दुनिया को अपनी दहशत का हर दिन अहसास कराने वाले आतंकी अब जान की सलामती के लिए भागते फिर रहे हैं. जब कभी आसमान में कोई प्लेन दिखाई देता है आतंकियों की रूह कांप जाती है. बगदादी की मौत के बाद ISIS आतंकी पहले ही हर मोर्चे पर हार रहे थे, लेकिन आतंक के खिलाफ जारी ये जंग अब पूरी तरह से एकतरफा हो गई है. जिसमें ISIS आतंकी सिर्फ और सिर्फ मारे जा रहे हैं और इन आतंकियों को शिकस्त का मुंह देखना पड़ रहा है.
 
अमेरिका और रूस अब आसमान से आतंकियों का शिकार कर रहा है. आतंकिस्तान में चौबीस घंटे फाइटर जेट्स और हेलीकॉप्टर मंडरा रहे हैं. कभी गलियों में मशीनगन लेकर खुले घूमने वाले बगदादी के ये आतंकी अब घरों में जा दुबके हैं. मौत का सबसे ज्यादा डर इन्हीं आतंकियों को सता रहा है. तभी तो आतंकिस्तान की गलियां सूनी पड़ी हैं. 
 
Stay Connected with InKhabar | Hindi News Android App | Facebook | Twitter
 
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम सलाखें में देखिए मिट्टी में मिलता बगदादी का आतंकिस्तान.
 

Tags

Advertisement