नई दिल्ली. इनदिनों पोकेमॉन नाम के वीडियो गेम की चर्चा हर तरफ है, लेकिन बगदादी इसे लंबे वक्त से खेल रहा है. ना केवल खेल रहा है बल्कि बगदादी के पोकेमॉन दुनियाभर में इसके जरिये खून भी बहा रहे हैं.
आतंकिस्तान में बगदादी की बेरहमी दुनिया ने देखी थी, लेकिन अब आईएसआईएस दुनियाभर में फैल चुका है. उसके पोकेमॉन किसी भी मुल्क में हो सकते हैं. दरअसल पोकेमॉन नाम का ये वीडियो गेम कुछ दिनों पहले ही चर्चा में आया है, लेकिन ISIS आतंकी इसे लंबे वक्त से खेल रहे थे. करीब 15 मुल्कों में बगदादी के पोकेमॉन ने हज़ारों लोगों की जान ली.
बगदादी के पोकेमॉन वाले प्लान का खुलासा बगदादी के एक आतंकी ने किया है. वो आतंकी जिसने लंबा वक्त आतंकिस्तान में गुजारा था. ISIS के प्रोपेगैंडा वीडियो में ये आतंकी अक्सर दिखाई देता था.
दुनिया के करीब 15 देशों में बगदादी के पोकेमॉन हमलों को अंजाम दे चुके हैं और कितने मुल्कों में इनकी मौजूदगी है. इसकी ठीक-ठीक जानकारी किसी को भी नहीं है, लेकिन जानकारों का मानना है कि दुनिया में कहीं भी किसी भी देश में ISIS के ये आतंकी मौजूद हो सकते हैं.
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम सलाखें में देखिए बगदादी के पोकेमॉन.