Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खलनायक आनंदपाल की वापसी के ऐलान से उड़ी राजस्थान पुलिस की नींद

खलनायक आनंदपाल की वापसी के ऐलान से उड़ी राजस्थान पुलिस की नींद

जिसके नाम से ही पूरा राजस्थान कांप उठता है. यहां तक कि उसके खौफ से पुलिस महकमा तक थर्राता है. उसी आनंदपाल सिंह ने पुलिस पर एके-47 से गोलियां बरसा कर फिर से राजस्थान की रेतीली मिट्टी को लाल करने की धमकी दी है.

Advertisement
  • August 1, 2016 6:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. जिसके नाम से ही पूरा राजस्थान कांप उठता है. यहां तक कि उसके खौफ से पुलिस महकमा तक थर्राता है. उसी आनंदपाल सिंह ने पुलिस पर एके-47 से गोलियां बरसा कर फिर से राजस्थान की रेतीली मिट्टी को लाल करने की धमकी दी है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
उसने अपने फेसबुक पेज पर एके-47 के फोटो के साथ यह धमकी दी है. उसके फेसबुक वॉल पर कमिंग सून विद धमाका कैप्शन के साथ एक फोटो शेयर किया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक थाली में कई सारे पिस्तौल रखें है जिन पर गुलाब की पंखुड़ियां बिखेरी गई हैं. इस पोस्ट के बाद पुलिस की नींद उड़ी है.
 
वह पिछले 9 महीनों से पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इस पोस्ट के बाद उसने अगले दिन यानी 21 जुलाई को नागौर के सांवरादज पुलिस पर एक-47 से गोलियां बरसाई. उसका शौक बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर खून की होली खेलने का रहा है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
आनंदपाल सिंह मूल रूप से नागौर के लाडनूं तहसील के गांव सांवराद का रहने वाला है. उसे खतरनाक हथियारों का शौक है. वह पुलिस पर  एके-47 से हमला भी कर चुका है. पुलिस ने उसके ऊपर पूूरे 5 लाख रुपये का ईनाम भी रखा है. इंडिया न्यूज के खास शो खलनायक मे देखिए कौन है आनंदपाल सिंह और कैसे उसने उड़ाई है पुलिस की नींद.

Tags

Advertisement