नई दिल्ली. सेना की तीनों टुकड़ियों के लिए सरकार का फ्यूचर प्लान क्या है ? रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले एक दशक में सेना पर 1061 अरब खर्च करने की तैयारी की जाएगी. नौसेना को ताकतवर बनाने के लिए नए जंगी जहाजों को शामिल किया गया है.
भारत के सुपर प्लान के अंतर्गत मरीन कमांडो मार्कोस के लिए इटली से स्नाइपर राइफल की डील भी की गई है. बरेटा कंपनी की 177 साको टिक्का स्नाइपर राइफल की डील 20 करोड़ में. रुस के साख सुखोई-30 फाइटर जेट को अपग्रेड करने की तैयारी के साथ-साथ फ्रांस से रफेल जेट, अमेरिकी अपाचे हेलिकॉप्टर की डील भी फाइनल की गई है.
भारतीय नौसेना के बेड़े में ताकतवर जंगी जहाज को भी शामिल किया गया है. लड़ाकू जहाजों की कमियों को दूर करने के लिए भारत सरकार ने वायुसेना में सात नए स्क्वाड्रन बनाने का निर्णय लिया है. इंडिया न्यूज के खास शो सलाखें में देखिए मोदी की शक्ति-साधना