Advertisement

समंदर में स्वाहा होगा ‘भस्मासुर’ चीन !

दुनिया को डराने के लिए ड्रैगन ने समंदर में जो ब्लैक होल बनाया.अब वो खुद उसमें बुरी तरह फंस गया है. अपने दुश्मनों को दहलाने के लिए ये ड्रैगन भस्मासुर बनकर ताव दिखा रहा था लेकिन अब यही भस्मासुर समंदर में स्वाहा होने जा रहा है.

Advertisement
  • July 15, 2016 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दुनिया को डराने के लिए ड्रैगन ने समंदर में जो ब्लैक होल बनाया.अब वो खुद उसमें बुरी तरह फंस गया है. अपने दुश्मनों को दहलाने के लिए ये ड्रैगन भस्मासुर बनकर ताव दिखा रहा था लेकिन अब यही भस्मासुर समंदर में स्वाहा होने जा रहा है. हम बात कर रहे हैं उस चालाक चीन की जो चला तो था समंदर पर कब्जा करने पर अब वही समंदर उसके गले की फांस बन गया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इंडिया न्यूज शो सलाखें में आज हम देखेंगे कौन से ब्लैक होल में फंस गया है चीन और कैसे चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी खुद अपने लिए ही भस्मासुर साबित हो रही है. नीले समंदर का ये इलाका लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा है.जंगी जहाजों की धमक से समंदर डोल रहा है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
मिसाइलों और बमों के धमाकों से समंदर दहल रहा है. जहां चीन ने अब तक का सबसे बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन छेड़ रखा है.इस विवादित इलाके में चीन ने अपने उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी बेड़े की पूरी ताकत झोंक दी है. बता दें कि चीन के इस जंगी जहाज से एक साथ करीब दर्जन भर मिसाइलें निकलीं है. 
 

Tags

Advertisement