Advertisement

सलाखें: मोदी के वार से ‘आतंकिस्तान’ में हाहाकार !

आतंक और आतंकियों पर पीएम मोदी ने ऐसा वार किया है कि पूरा आतंकिस्तान हिल गया है. हिन्दुस्तान में आईएसआईएस के साथ खड़े संदिग्धों में भयंकर खलबली मची है, क्योंकि इस बार पीएम मोदी ने आतंक की जड़ में चोट की है और ऐसा जाल फैलाया है कि आईएसआईएस के संदिग्ध उसमें फंसकर रह गए हैं. मोदी के एक फैसले ने साबित कर दिया है कि हिन्दुस्तान में बगदादी की दुकान जम नहीं पाएगी और इस मामले में मोदी पूरी दुनिया में छा गए हैं.

Advertisement
  • July 13, 2016 8:40 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. आतंक और आतंकियों पर पीएम मोदी ने ऐसा वार किया है कि पूरा आतंकिस्तान हिल गया है. हिन्दुस्तान में आईएसआईएस के साथ खड़े संदिग्धों में भयंकर खलबली मची है, क्योंकि इस बार पीएम मोदी ने आतंक की जड़ में चोट की है और ऐसा जाल फैलाया है कि आईएसआईएस के संदिग्ध उसमें फंसकर रह गए हैं. मोदी के एक फैसले ने साबित कर दिया है कि हिन्दुस्तान में बगदादी की दुकान जम नहीं पाएगी और इस मामले में मोदी पूरी दुनिया में छा गए हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन जिसके आतंकियों की दहशत पूरी दुनिया में फैल चुकी है, जिसकी बेरहमी के किस्से हर कोई जानता है, वो आतंकी संगठन जिसने करीब-करीब पूरी दुनिया को अपना दुश्मन बना रखा है, लेकिन इस आतंकी संगठन को पीएम मोदी ने एक वार में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. मोदी ने कुछ ऐसा कर दिया है कि दुनिया के ताकतवर मुल्क हिन्दुस्तान की तरफ देख रहे हैं.
 
आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन ने दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका में आतंकी हमले को अंजाम दिया. ढाका में बेगुनाहों की जान ली, ब्रेसल्स और पेरिस में भी हमले किए, लेकिन मोदी ने ऐसा इंतजाम कर दिया कि आइसिस का कोई भी आतंकी हिन्दुस्तान की तरफ आंख उठाकर नहीं देख पायेगा.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम सलाखें में देखिए मोदी से डरा आतंकिस्तान.

Tags

Advertisement