Advertisement

सलाखें: ओबामा के ‘कर्ण कवच’ ने उड़ायी किम जोंग की नींद !

दुनिया का सबसे सनकी तानाशाह किम जोंग जब अपनों को नहीं छोड़ता तो पड़ोसी मुल्क साउथ कोरिया के बारे में क्या सोचता होगा, इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं. किम जोंग साउथ कोरिया को तबाह करने की धमकी देता है. उसकी धमकी को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने साउथ कोरिया को ऐसी शक्ति दे दी है, जिसके बाद सनकी तानाशाह इस मुल्क का कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा.

Advertisement
  • July 9, 2016 6:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दुनिया का सबसे सनकी तानाशाह किम जोंग जब अपनों को नहीं छोड़ता तो पड़ोसी मुल्क साउथ कोरिया के बारे में क्या सोचता होगा, इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं. किम जोंग साउथ कोरिया को तबाह करने की धमकी देता है. उसकी धमकी को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने साउथ कोरिया को ऐसी शक्ति दे दी है, जिसके बाद सनकी तानाशाह इस मुल्क का कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ओबामा की इसी ताकत को देखकर नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग का हलक सूख रहा है..इन्हीं तस्वीरों को देखकर तानाशाह के अफसर गहरे सदमे चले गये हैं. दरअसल ओबामा ने साउथ कोरिया में थाड़ यानी ‘टर्मिनल हाई एल्टिट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम’ को तैनात करने की बात कही है. किसी भी मुल्क में इसकी तैनाती का मतलब होता है कि दुश्मन की कोई भी मिसाइल उस मुल्क को छू तक नहीं सकती है. यह दुनिया का की सबसे उन्नत और आधुनिक एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बस यही खबर ने नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की रातों की नींद उड़ा दी है. किम जोंग ही नहीं उसके सारे अफसर बेचैन हो गये हैं, क्योंकि नॉर्थ कोरिया का ये सनकी तानाशाह साउथ कोरिया को अपना जानी दुश्मन मानता है.  इंडिया न्यृज़ के खास कार्यक्रम सलाखें में देखिए ओबामा का ‘कर्ण कवच ‘!

Tags

Advertisement