नई दिल्ली. अपने सनकीपन से पूरी दुनिया में अपनी खूंखार पहचान बना चुका नॉर्थ कोरिया का सुल्तान अब कंगाल हो गया है. उसके पास राजधानी में सड़क बनाने तक के लिए पैसे नहीं बचे हैं. ऐसे वक्त में इस सनकी सुल्तान ने फिर सनक भरा फरमान सुनाया है.
किम जोंग ने अपनी कंगाली को दूर करने के लिए देश की अवाम को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया है. उसकी ओर से जारी फरमान में कहा गया है कि प्योंगयांग में रेयोमयोंग सड़क बनाने के लिए सभी परिवार को 50 डॉलर देने होंगे और अगर कोई पैसे देने में समर्थ नहीं है तो उसे इतने ही मेहनताने के बराबर काम करना होगा.
तानाशाह कुछ इस तरह कंगाल हो गया है कि उसके पास लोगों की आम जरूरतों को पूरा करने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं. यह सब रातोंरात नहीं, बल्कि इसकी वजह संयुक्त राष्ट्र के वे प्रतिबंध हैं जिनके मुताबिक नॉर्थ कोरिया किसी भी मुल्क के साथ व्यापार नहीं कर सकता है. इसी वजह से नॉर्थ कोरिया की इकॉनॉमी हर गुजरते दिन गिरती जा रही है. नॉर्थ कोरिया को एक्सपोर्ट से सालाना 264 अरब रूपये कमाई थी. नॉर्थ कोरिया 63 फीसदी व्यापार चीन के साथ और 27% कारोबार साउथ कोरिया के साथ करता था.
किंम जोंग के कंगाली की इनसाइड स्टोरी देखिए इंडिया न्यूज पर