नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शस्त्र पूजा और उनकी योग साधना के बारे में तो लोग जानते ही हैं, लेकिन आप मोदी की पृथ्वी-पूजा के बारे में नहीं जानते होंगे. पीएम मोदी इनदिनों पृथ्वीपूजा कर रहे हैं, 5 दिन में पीएम मोदी ने धरती के 3 चक्कर लगाकर पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया है. पृथ्वीपूजा से पीएम मोदी को वो शक्ति हासिल हो गई, जिसने चीन-पाकिस्तान की नींद उड़ाकर रख दी है.
पीएम मोदी की शस्त्र पूजा और योग साधना के बारे में हर कोई जानता है, लेकिन हिन्दुस्तान को नई उंचाइयों पर पहुंचाने के लिए मोदी इनदिनों पृथ्वीपूजा में लगे हुए हैं. जी हां, इसी पूजा में पीएम मोदी ने 5 दिन के भीतर धरती के तीन चक्कर लगा दिए हैं. मोदी का ये सफर 9 जून की रात को खत्म होगा और तब तक वह पूरे 33 हजार किमी का सफर तय कर चुके होंगे.
इन 5 दिनों में मोदी अफगानिस्तान से लेकर मैक्सिको तक गए. जी हां, मोदी का सफर 4 जून को अफगानिस्तान से शुरू हुआ था और 9 जून की रात मैक्सिको में खत्म होगा, लेकिन पीएम मोदी के फॉरेन टूर मैनेजमेंट ने दुनियाभर के लोगों को हैरत में डाल दिया है. हर कोई यही सोचकर हैरान है कि आखिर पीएम मोदी इतना कुछ कैसे कर पा रहे हैं.
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम सलाखें में देखिए मोदी की पृथ्वी-पूजा से क्यों डरा पाकिस्तान.