बगदादी के हिलाने वाला आखिर क्या है ये 2000 किलो का तोड़ू बम

रूस और अमेरिका के हवाई हमलों की वजह से आईसीयू में पड़े ISIS पर सबसे बड़ा हमला हुआ है. एक ऐसा हमला जिससे बगदादी का सामना पहली बार हुआ है.

Advertisement
बगदादी के हिलाने वाला आखिर क्या है ये 2000 किलो का तोड़ू बम

Admin

  • April 28, 2016 6:52 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. रूस और अमेरिका के हवाई हमलों की वजह से आईसीयू में पड़े ISIS पर सबसे बड़ा हमला हुआ है. एक ऐसा हमला जिससे बगदादी का सामना पहली बार हुआ है. 
 
दरअसल ये हमला एक खास किस्म के बम से किया गया है. ये बम पाताल में घुस घुसकर बगदादी के आतंकियों को कफन पहना रहा है. आखिर क्या है ये 2000 किलो का तोडू बम.
आतंकिस्तान में फट रहे इन बमों ने बगदादी की दुनिया में भूचाल ला दिया है. उसके आतंकियों में भयानक दहशत फैल गई है क्योंकि आतंकियों के लिए महफूज रहने का एक भी ठिकाना नहीं बचा है. ब्रिटेन ने अपना सबसे बड़ा बम आतंकिस्तान में फोड़कर इरादे जाहिर कर दिये कि बगदादी का सर्वनाश होने तक जंग जारी रहेगी.
 
इंडिया न्यूज के खास शो ‘सलाखें’ में देखिए कैसे बगदादी की दुनिया में आया है भूचाल.
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो
 

Tags

Advertisement