नई दिल्ली. दुनिया पर हुकूमत का ख्वाब देखने वाले बगदादी के पांव उखड़ने लगे हैं. जिन शहरों पर कब्जा कर बगदादी पूरी दुनिया को धमका रहा था अब वो तमाम शहर एक-एक करके उसके हाथ से फिसल रहे हैं.
ताजा हार बगदादी को सीरिया के पलमायरा शहर में मिली है. सीरिया के इस शहर को बगदादी के आतंकियों से आज़ाद करा लिया गया है और बगदादी का ताकतवर हाथ कट गया.
इंडिया न्यूज के खास शो सलाखें में देखिए कैसे बगदादी अपनी साख को खो रहा है.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो