“तानाशाह” में आज जोसेफ स्टालिन की खूनी दास्तान

स्टालिन इतिहास के सबसे शातिर तानाशाहों में से एक जिसने 30 साल तक रुस पर राज किया. स्टालिन का मतलब होता है स्टील जैसा एक ऐसा इंसान जिसका दिल दिमाग, जज्बा सब स्टील जैसा संवेदनहीन हो.

Advertisement
“तानाशाह” में आज जोसेफ स्टालिन की खूनी दास्तान

Admin

  • March 21, 2016 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. स्टालिन इतिहास के सबसे शातिर तानाशाहों में से एक जिसने 30 साल तक रुस पर राज किया. स्टालिन का मतलब होता है स्टील जैसा एक ऐसा इंसान जिसका दिल दिमाग, जज्बा सब स्टील जैसा संवेदनहीन हो.
 
स्टालिन के लिए कहा जाता है कि उसका पूरा जीवन सिर्फ और सिर्फ धोखे पर ही टिका हुआ था. जिस देश में वो पैदा हुआ उसने उसी देश पर हमला किया. जिस पार्टी ने उसे सहारा दिया और बड़ा नेता बनाया उसने उसी पार्टी के सारे सीनियर और बुद्दिजीवियों को क्रूरता से मौत के घाट उतार दिया. 
 
जानकारियों के अनुसार जिस पत्नी से उसने बहुत प्यार किया उसी के मरने के बाद अपने ससुराल के कई रिश्तेदारों को एक एक करके मौत के घाट उतार दिया.
 
इंडिया न्यूज के खास शो “तानाशाह” में जानिए शातिर स्टालिन की खूनी दास्तान?
 
वीडिया क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement