Advertisement

पागल तानाशाह का बगदादी को चैलेंज, शुरु हुआ महामुकाबला !

बेरहम से बेरहम तरीके से कत्ल करने का ये मुकाबला दुनिया के सबसे बेरहम आतंकी और दुनिया के सबसे बेरहम तानाशाह किम जोंग उन के बीच शुरू हो चुका है.

Advertisement
  • January 29, 2016 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बेरहम से बेरहम तरीके से कत्ल करने का ये मुकाबला दुनिया के सबसे बेरहम आतंकी और दुनिया के सबसे बेरहम तानाशाह किम जोंग उन के बीच शुरू हो चुका है.
 
दुनिया के इन्हीं दो शख्स के बीच अजीब मुकाबला शुरू हो चुका है. सनक के मामले में दोनों की तासीर एक जैसी है. बेरहमी के मामले में भी इनके बीच होड़ लगी हुई है.
 
दोनों ही दुनिया के सबसे बेरहम कातिलों की टुकड़ी के सर्वेसर्वा हैं. दुनिया को दहलाने के लिए दोनों ने बेरहम कातिलों की लंबी चौड़ी फौज बना रखी है.
 
अब सवाल है कि दोनों के बीच शुरू हुआ कत्लेआम का ये मुकाबला दुनिया को कहां लेकर जायेगा. इंडिया न्यूज के खास शो ‘सलाखें’ में देखिए महामुकाबला.
 
 
वीडियो क्लिक कर देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement