Advertisement

अब टीम इंडिया में चलेगा रवि का ‘शास्त्र’ !

भारतीय क्रिकेट टीम में कोच पद को लेकर काफी लंबे वक्त से उठापटक चल रही थी जो कि अब थम गई है. एक दिन पहले ही कोच पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू ले लिया गया था. जिसके बाद रवि शास्त्री के रूप में टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान कर दिया गया है.

Advertisement
  • July 12, 2017 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में कोच पद को लेकर काफी लंबे वक्त से उठापटक चल रही थी जो कि अब थम गई है. एक दिन पहले ही कोच पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू ले लिया गया था. जिसके बाद रवि शास्त्री के रूप में टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान कर दिया गया है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक रवि शास्त्री टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पसंद भी माने जा रहे हैं. 55 वर्षीय रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की ओर से 80 टेस्ट और 150 वनडे खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 3830 रन बनाने के अलावा 151 विकेट भी अपने नाम किए हैं. दूसरी तरफ वनडे में उन्होंने 3108 रन बनाने के साथ ही 129 विकेट झटके हैं. 1983 में शास्त्री कपिलदेव की कप्तानी में वर्ल्‍डकप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं.
 
बता दें कि इससे पहले शास्त्री साल 2014 से 2016 तक टीम का डायरेक्टर पद भी संभाल चुके हैं. उनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया साल 2015 के वर्ल्डकप सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी थी.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement