नई दिल्ली: टीम इंडिया से सुरेश रैना काफी समय से बाहर चल रहे हैं. जिसके बाद उनमें टीम से दूर होने का दर्द नहीं है बल्कि उनमें वापसी की भूख पनप रही है.
मैदान से बाहर रैना जमकर पसीना बहा रहे हैं. बेंच पर पेट के लिए क्रंच एक्सरसाइज के अलावा प्रेस पुश अप में कर रहे हैं. ऐसा इसलिए ताकि शरीर को शेप में लाया जा सके.
रैना सिर्फ फिटनेस ही नहीं बल्कि गुरु गैरी के साथ अपने क्रिकेट शॉट्स को भी निखार रहे हैं. रैना ने टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन की एकेडमी में जमकर अभ्यास भी किया.
साथ ही नीदरलैंड्स में टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन की एकेडमी में रैना उन सवालों का जवाब देने पहुंचे जो चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें स्टैंडबाय रखते हुए उठे थे.
वीडियो में देखें पूरा शो…