Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 14वीं बार सेमीफाइनल में बनाई जगह

ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 14वीं बार सेमीफाइनल में बनाई जगह

शिखर धवन और विराट कोहली की शानदार पारी के बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से मात दी और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.

Advertisement
  • June 12, 2017 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 11वां मुकाबला ग्रुप बी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. शिखर धवन और विराट कोहली की शानदार पारी के बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से मात दी और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.
 
दक्षिण अफ्रीका दुनिया की नंबर वन टीम है. टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका के पास एबी डीविलियर्स जैसा नंबर एक बल्लेबाज भी था और कागीसो रबाडा जैसा नंबर वन गेंदबाज भी था. लेकिन उनसे पास नहीं था तो चाणक्य जैसा चतुर और तेज दिमाग. विराट ने दक्षिण अफ्रीका को इसी दिमाग के चलते करारी शिकस्त दी और सेमीफाइनल में जगह बना ली. 
 
विराट ने सिर्फ दिमाग ही नहीं चलाया बल्कि बल्ला भी चलाया और टीम को जीत भी दिलाई. इसके साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 14वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड अकेले ऑस्ट्रेलिया के नाम था. 
 
 
बता दें कि इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 44.3 ओवर में 10 विकेट 191 रन बनाए. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 38 ओवर में 2 विकेट खोकर 193 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
 
वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement