नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले भारत ने अपने दोनों अभ्यास मैचों में जीत हासिल की है. पहले न्यूजीलैंड को 45 रनों से मात दी. इसके बाद 240 रनों से बांग्लादेश पर जीत दर्ज की.
इन जीत में धमक भी है, धमकी भी और धधक भी है. प्रैक्टिस मैच की जीत चैम्पियंस ट्रॉफी का ट्रेलर है. ये जीत ऐलान है कि भारतीय शेर भूखे हैं. उन्हें शिकार चाहिए. एक दो से काम नहीं चलेगा उन्हें इन चैम्पियंस ट्रॉफी में हर जीत का शिकार करना है.
इस चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ही इकलौती टीम है जिसने दोनों प्रैक्टिस मैच जीते हैं. पहले न्यूज़ीलैंड को भारत ने 45 रन से हराया तो बांग्लादेश को 240 रन से रौंद दिया. भारत के साथ ग्रुप ऑफ डेथ में जो बाकी टीमें हैं वो प्रैक्टिस मैच में हार का स्वाद चखकर ग्रुप दौर में उतरेंगी. मतलब जीत का मूवमेंटम और दम दोनों टीम इंडिया के साथ है.
टीम इंडिया ने पिछली बार भी चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों प्रैक्टिस मैच जीते थे. जीत का ये मूवमेंटम फाइनल तक जारी रहा था जहां टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और इसका फायदा हिंदुस्तान को ग्रुप दौर में मिलेगा.
वीडियो में देखें पूरा शो…