नई दिल्ली: आईपीएल सिर्फ तीन चीजो से चलता है..इंटरटेनमेंट, इंटरटेनमेंट और इंटरटेनमेंट. ऐसा ही इंटरटेनमेंट कुछ पुणे और दिल्ली के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में देखने को मिला.
कोटला के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में कैच, फिल्डिंग और जबरदस्त रनआउट से मैच पूरा रोमांच से भर गया. इस मैच में हर गेंद एक्शन से भरपूर थी. इसके साथ ही हर ओवर में एक्शन के बाद रिएक्शन भी देखने को मिला.
बहुत कम मौके ऐसे होते है जब मैच ना तो बल्लेबाजी के लिए याद किया जाए और ना गेंदबाजी के लिए. बल्कि मैच फील्डिंग के लिए याद किया जाए. जब स्टोक्स ने सैमसन को रनाउट किया. उसके बाद तो मानो फिल्डिंग में स्टंट करने की होड़ सी लग गई. फिर चाहे धोनी के स्टंप की बात करें या जयदेव के कैच की. सब हैरान कर देने वाला था.
वीडियो में देखें पूरा शो….