Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दूर हुई कोहली की सबसे बड़ी परेशानी !

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दूर हुई कोहली की सबसे बड़ी परेशानी !

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 48वां मुकाबला पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया.

Advertisement
  • May 9, 2017 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 48वां मुकाबला पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में शिखर धवन के अर्धशतक के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस पर 7 विकेटों से जीत दर्ज की.
 
इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए हैं. जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजी करते 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 140 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस के हार के बाद की कप्तान रोहित के चेहरे पर हार का गम नहीं दिखा और विरोधी टीम के ओपनर की खुशी कहीं ज्यादा थी.
 
रोहित के लिए राहत हो भी क्यो न 7 घंटे पहले ही दिल्ली में सलेक्टर्स ने इस जोड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट दिया लेकिन कुछ संदेह के साथ. सवाल फॉर्म और शिखर की निरंतरता पर ज्यादा थे. जिसके लिए स्टैंड बाय ओपनर रहाणे को भी रखा गया है. लेकिन इंग्लैंड का टिकट मिला तो सबसे पहले रोहित ने कोहली के लिए मैसेज भरी पारी खेली.
 
इस मैच में रोहित शर्मा ने 45 गेंदों पर 67 रन बनाएं. जिसमें 6 चौके और 2 छक्के के साथ स्ट्राइक रेट 148.88 रहा. इस पारी के बाद हैदराबाद को 138 का टारगेट मिला. ऑरेंज कैप होल्डर और शिखर की मौजूदा ओपनिंग पार्टनर डेविड वार्नर भी सस्ते में निपट गए लेकिन रोहित की पारी से सिख और चयन को सही साबित करने के लिए शिखर बतौर ओपनर ऐसे जमे की मैच जिताकर ही नाबाद लौटे.
 
शिखर ने 46 गेंदों पर 62 रन बनाएं. जिसमें 4 चौके 2 छक्के शामिल हैं और स्ट्राइक रेट 134.78 रहा. वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement