नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 37वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर के शतक की बदौलत कोलकाता नाइट राइजर्स पर शानदार 48 रनों से जीत दर्ज की.
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने आई सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर के शतक की बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 209 रन बनाए. कोलकाता के खिलाफ वार्नर ने 59 गेंदों पर 10 चौके और 8 छक्कों की मदद से 126 रनों की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही एक कप्तान के तौर पर आईपीएल में इतनी बड़ी पारी खेलने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.
बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले वॉर्नर आईपीएल के सबसे बड़े मैच विनर भी बन गए हैं. इसके अलावा वार्नर के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 10 मैन ऑफ द मैच खिताब भी हैं जबकि 8 मैन ऑफ द मैच के साथ एबी डिविलियर्स दूसरे नंबर पर हैं.
वीडियो में देखें पूरा शो….