रनयुद्ध : फिट हैं रोहित तो हिट है मामला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 की शुरुआत होने को है. इस सीजन में अब इंजरी से उबरकर टीम इंडिया के बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी अपना जलवा दिखाने को तैयार है.

Advertisement
रनयुद्ध : फिट हैं रोहित तो हिट है मामला

Admin

  • April 3, 2017 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 की शुरुआत होने को है. इस सीजन में अब इंजरी से उबरकर टीम इंडिया के बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी अपना जलवा दिखाने को तैयार है. अगर आईपीएल में रोहित कमाल कर जाते हैं तो आईपीएल के बाद होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा.
 
 
रोहित ने वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ 264 रनों की पारी खेली है. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में 2 दोहरे शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी हैं. यही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. आईपीएल में रोहित के प्रदर्शन की बात की जाए तो रोहित तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. आईपीएल में अब तक रोहित के बल्ले से 3874 रन निकल चुके हैं. 
 
मुश्किल वक्त में टीम मैनेजमेंट ने दिया साथ
रनों के अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय भी रोहित हैं. वो अब तक 163 छक्के जमा चुके हैं. वहीं आईपीएल की मौजूदा कप्तानों में भी 58.62 सर्वश्रेष्ठ जीत के प्रतिशत के साथ रोहित ही हैं. इंडिया न्यूज से बातचीत में रोहित ने कहा ‘मैं काफी घबरा गया था, लेकिन उन मुश्किल वक्त में मेरे टीम मैनेजमेंट ने मेरा पूरा साथ दिया और हौसला बढ़ाते रहे.’
 
 
बता दें कि रोहित को पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोट लगी थी. हालांकि आईपीएल में वापसी से पहले उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला था. वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags

Advertisement