राशि,अंकशास्त्र, मूलांक, टैरो, के साथ जन्म लग्न से भी भविष्य के बारे में जान सकते है. जन्म लग्न के द्वारा व्यक्ति के चरित्र, रंग रूप, चेहरे की बनावट, व्यक्तित्व तथा प्रभाव का पता चलता है. जन्म कुण्डली में 12 भाव होते है. इन 12 भावों में से प्रथम भाव को लग्न कहा जाता है. जन्म लग्न के अनुसार आपका साल 2018 कैसा होगा.
नई दिल्ली. राशि, मूलांक, टैरो, अंकशास्त्र के द्वारा जिस तरह से भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है. उसी तरह जन्म लग्न से भी आने वाले समय के बारे में जान सकते है. जन्म कुण्डली में 12 भाव होते है. इन 12 भावों में से प्रथम भाव को लग्न कहा जाता है. जन्म लग्न के द्वारा व्यक्ति के चरित्र, रंग रूप, चेहरे की बनावट, व्यक्तित्व तथा प्रभाव का पता चलता है. चलिए जानते है लग्न के अनुसार आपका आने वाला साल 2018 कैसा होगा.
मेष
मेष लग्न के लोगों के लिए यह साल काफी प्रभावशाली है.राजनीति से जुड़े लोगों को इस काफी सफलता प्राप्त होगी. इस साल नई ऊर्जा से आप प्रभावित होगें. पिता से इस साल आपको मदद मिलेगी. व्यापारियों के लिए यह साल बहुत अच्छा है. साथ ही इस साल काम में सुधार के साथ प्रगति होगी. की स्थिति में सुधार, मेष राशि वालों के करियर के लिए यह साल बहुत ही उतम है यह साल आपके नौकरी के लिए बहुत ही अच्छा है. आपको यात्रा करते समय सावधान रहने की जरूरत है. जीवन में कोई समस्या हो तो आपसी सहमति से समस्या को दूर करें. दांपत्य जीवन भी सुखमय रहनें वाला है. पारिवारिक मामलों, राजनीति, मकान से जुड़े कार्य में सावधानी बरतें. घर में मां का स्वास्थ्य ठीक न हो तो इसको हल्के में न लें. प्रतियोगी परीक्षाओं में थोड़ा ध्यान देकर चलेंगे तो सफलता जरूर मिलेंगी. 12 अक्टूबर के बाद से भाग्य का प्रभाव कम होगा.
उपाय
हर मंगलवार बजरंग बली की पुजा करें व गुड- चने का प्रसाद बांटे. सिर्फ 1 बार मंगलवार को बजरंग मंदिर में ध्वजा चढाएं . गौशाला में गाय को चारा खिलाएं. अपने पास पीला रूमाल रखें. इन उपाय का प्रयोग करने से आपकी समस्या कम हो जाएगी.
वृषभ
वृषभ लग्न वालों के लिए साल 2018 मिला-जुला रहने वाला है. इस साल आपको कई समस्याओं से राहत मिलेंगी. विवाह के लिए यह साल आपके के लिए बहुत ही अचछा है. अविवाहितों की इस शादी होने का योग है. जिन घर में बच्चे के किलकारी नहीं है. जिन्ह दंम्पती के संतान नहीं है. उनको संतान हो सकती है. अक्टूबर से आर्थिक मामलों में सुधार हो पाएंगे. बाहरी मामलों में अनुकूल स्थिति रहेगी. स्थानीय राजनीति से जुड़े व्यक्तियों को संभलकर चलना होगा. व्यापार-व्यवसाय के क्षेत्र में परिश्रम द्वारा सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा पर ध्यान दें .दांपत्य जीवन में आपसी प्रेम बरकरार रहेगा.
उपाय
धन की कामना के लिए हर शुक्रवार को नहाने के पानी में 1 चम्मच दही को मिलाकर नहाए. 5 वर्ष की कम उम्र की लड़कियों को शुक्रवार के दिन खीर का खिलाएं. देवी लक्ष्मी के मंदिर में 1 कटोरी शक्कर चढ़ाए .शुभ रत्न हीरा या ओपल
मिथुन
मिथुन लग्न के लिए यह साल परिश्रम वाला होगा. इस साल परिश्रम के दम पर आपके काम बनेंगे. संतान के पक्ष से चिंता रहेगी. विद्यार्थीयों को इस साल अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना होगा. घर से जुड़े मामलों में सावधानी बरतनें की आवश्यकता है. इस साल आपका भाग्य आपके साथ है. जितने भी रुके काम है वो सब पूरे हो सकते है. आर्थिक कार्यो में सफलता मिलेगी. धन से जुड़ो कामकाज पूरे होंगे. मिथुन लग्न के लोगों जो राजनीति में सक्रिय हो उनको सतर्क रहने की आवश्यकता है.
उपाय
अड़चन से बचने के लिए बुधवार के दिन सवा किलों बूंदी के लड्डू भगावान गणेशजी को चढ़ाएं. साथ ही बुधवार को गाय को मूंग की दाल भिगोकर खिलाएं. बुधवार के दिन लेखन सामग्री का यथाशक्ति दान करें व पत्रिका दिखाकर पन्ना पहनें कोई भी उपाय 1 दिन में 1 ही बार करें.
कर्क
कर्क लग्न के लिए यह साल परिश्रम के साथ मानसिक चिंताओं वाला रहेगा. अनैतिक कार्यो की ओर आपका झुकाव हो सकता है. इसलिए सावधानी बरतें. विद्यार्थी वर्ग के लिए यह साल बहुत ही अच्छा रहने वाला है. पारिवारिक में अनुकूल स्थिति पाएंगे. माता के स्वास्थ्य का अनुकूल रहेगी. जमीन से जुड़े कार्य अनुकूल रखनें वाले है. स्वास्थ्य के लिए यह साल अनुकूल होगा. राजनीति से जुड़े व्यक्ति के लिए यह साल काफी उतम रहने वाला है. दैनिक जीवन में सफलता मिलेगी. दांपत्य जीवन में उतार चढ़ाव रहेंगे.
उपाय
मोती पहना हो तो उतार दें. सफेद मूंगा पहनें. श्वान को मीठी रोटी खिलाएं. सोमवार को सफेद खाद्य पदार्थ का सेवन करें.1 चम्मच दही जल में डालकर नहाएं.
सिंह
सिंह लग्न वालों के लिए साल 2018 बहुत ही शुभ होगा साथ ही यह काफी फलदायक होगा. प्रेम संबंधों में नजदिकीया आएंगी. दांपत्य जीवन में भी प्रेम बढ़ेगा साथ ही नजदिकिया आएंगी और तालमेल बढ़ेगा. दैनिक व्यवसाय में विकास होगा. पारिवारिक समस्याओं का समाधान निकलेगा. जनता से संबंधित कार्य बनेंगे. विद्यार्थीयों के लिए साल 2018 बहुत ही ठीक है. यह साल भाग्य साथ देगा और समस्याओं का समाधान होगा. मनोरंजन पर खर्च अधिक बढ सकता है. इस कर्जे से दूर ही रहे. आर्थिक लाभ के लिए यह साल बहुत ही उतम है. नौकरी पेशा के लिए यह साल मिला जुला है.
उपाय
यदि संतान व प्रेम-प्रसंग में बाधा आ रही हो तो प्रति शनिवार तिल का तेल 1 चम्मच जमीन पर गिराएं. सूर्य को प्रात: दूध-मिश्री मिले जल का अर्घ्य दें.
कन्या
कन्या लग्न वालों के लिए यह साल 2018 परिवार के साथ मिला जुला रहेगा. जमीन-जायदाद के मामलों में आपसी मतभेद हो सकते हैं. मेहनत से सारे कार्य करने में सफल होगें. भाइयों का सहयोग मिलेगा. संतान पक्ष के मामलों में चिंता रह सकती है. विद्यार्थी वर्ग को साल 2018 में काफी संभलकर चलना होगा. व्यापार-व्यवसाय के लिए यह साल काफी लाभदायक है. बेरोजगार लोगों को इस रोजगार मिलेंगा. दांपत्य जीवन कुल मिलाकर अनुकूल रहने वाला है.
उपाय
यदि कोई पारिवारिक समस्या हो तो 5 साल व कम उम्र की कन्याओं को 9 शुक्रवार तक खीर खिलाएं व पांव छूकर आशीर्वाद लें
तुला
तुला लग्न वालों के लिए यह साल 2018 मौसमी बीमारी को छोड़कर स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. साहस बल में वृद्धि होगी. पारिवारिक मामलों में थोड़ी सावधानी से चलें. माता का स्वास्थ्य खराब हो, तो अनदेखा न करें. दैनिक व्यवसाय के क्षेत्र में अनुकूल वातावरण रहेगा. दांपत्य जीवन में मधुर वातावरण पाएंगे. विवाह का योग बन रहा है. अविवाहितों के लिए यह साल काफी अच्छा रहने वाला है. धन से जुड़े फैसले करने से पहले काफी सोच विचार करें. राजनीति से जुड़े व्यक्ति को सावधान रहने की जरूरत है.
उपाय
5 कैरेट व उससे ऊपर का ओपेल चांदी के लॉकेट में बनवाकर शुक्रवार को पहनें. चावल, शकर का दान करें. कन्याओं को खीर खिलाएं.
वृश्चिक
वृश्चिक लग्न वालों के लिए साल 2017 सुधारवादी होगा. आर्थिक कार्यो में लाभ प्राप्त होगा. किसी भी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें. पारिवरिक दृष्टि से यह साल अनुकूल रहने वाला है. व्यापार व्यवसाय में अनुकूल स्थती के चलते धन लाभ हो सकता है. आपके जीवन साथी के साथ आपके मधुर रिश्ता रहेगा. नौकरी में सहयोग मिलेगा. आपसी तनाव भी दूर होगा. साझेदारी के व्यवसाय में समझदारी से काम लेना होगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी. संतान पक्ष के मामलों में सावधानी रखना होगी. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन के प्रति सजग रहें.
उपाय
स्वास्थ्य हेतु मूंगा 5 कैरेट का गले में पहनें. लाल मुंह के बंदरों को गुड़-चना खिलाएं. मंगलवार का व्रत करें.
धनु
धनु लग्न वालों के लिए साल 2018 अपनी प्रतिभा का जादू दिखाने के लिए बहुत ही उतम है. बिना मेहनत के सफलता पाना मुमकिन नही है. इसलिए धनु लग्न वाले जितनी अधिक मेहनत करेंगे उतना अधिक लाभ भी होगा. साल 2018 में आपको कर्जे से मुक्ति मिलेंगी. जीवन साथी के प्रेम भरा वातावरण बना रहेगा. वाद-विवाद व प्रतियोगी परीक्षाओं में इच्छित सफलता मिल सकती है. दांपत्य जीवन में मधुर वातावरण बना रहेगा. नए कार्य की शुरूआत के लिए साल 2018 सबसे उतम है. अविवाहितों के लिए इस विवाह का योग बन रहा है. यात्रा करना लाभदायक होगी.
उपाय
इस वर्ष किसी मंदिर में पताका लहराएं. श्वान को प्रति गुरुवार रोटी खिलाएं. गुरुवार का व्रत शुभ फलों में वृद्धि करेगा
मकर
मकर लग्न वालों के लिए साल 2018 पारिवारिक मामलों में उत्तम होगा. जमीन से जुड़े विवादों का समाधान होगा. घर में शुभ कार्य होगें. स्थानीय राजनीति में अनुकूल स्थिति रहेगी. विद्यार्थी वर्ग के लिए यह वर्ष सुखद है. मनोरंजन के साधनों में खर्चे बढ़ेगें. इस साल मकर लग्न में विवाह का योग बन रहा है. व्यपार करने के लिए सावधानी से काम करें. जीवन साथी की केयर करने का समय है. विदेश यात्रा करने के लिए यह साल बहुत ही शुभ है.
उपाय
दैनिक व्यवसाय व दांपत्य जीवन को सुखद बनाने हेतु 5 तरह का अनाज कबूतरों को खिलाएं. व्यवसाय व नौकरी में अनुकूल स्थिति हेतु 5 कैरेट का ओपेल पहनें.
कुंभ
कुंभ लग्न वालों के लिए साल 2018 बहुत ही लाभदायक होगा. इस साल कार्य विकास में वृद्धि होगी. आर्थिक प्रयासों के लिए यह साल उतम है. इस साल दोस्तो और भाइयों से मदद मिलेंगी. संतान पक्ष के कार्य बनेंगे. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय उत्तम रहेगा. बेरोजगार युवक-युवतियां भी रोजगार पाने में समर्थ होंगे. दांपत्य जीवन में मिली-जुली स्थिति रहेगी. वाद-विवाद से बचकर चलें. पारिवारिक मामलों में समय ठीक-ठीक है.
उपाय
किसी योग्य को अपनी पत्रिका दिखाकर नीलम गले में पहनें. जमीन पर प्रति शनिवार तिल का तेल 1 चम्मच गिराएं. पन्ना अवश्य धारण करें.
मीन
मीन लग्न वालों के लिए साल 2018 परिश्रम से भरा रहेगा. स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा. कार्यो में सफलता मिलेंगी. मां से सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के कार्यों में सहयोग देना होगा. नौकरी के लिए यह साल मिला जुला रहने वाला है. संतान की और से चिंता बढ़ सकती है. विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्यान रखकर चलें. व्यापार विस्तार में समझदारी से काम लें. मकान का सुख मिलेगा. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए 2018 काफी उतम होने वाला है. यात्रा के योग बनेंगे.
उपाय
इस वर्ष गले में चांदी के लॉकेट में पुखराज 5 कैरेट का बनवाकर गुरुवार को धारण करें. गुरुवार का व्रत रखें व पीली गाय को सवा किलो हल्दी में रंगे आलू खिलाएं.
ये भी पढ़े
शादी शुभ मुहूर्त 2018: सालभर इन शुभ मुहूर्त पर शादी की गूजेंगी शहनाइयां
Students Horoscope 2018: साल 2018 में पढ़ाई और नौकरी का कैसा रहेगा संयोग?
https://www.youtube.com/watch?v=ZRIAR0TXUR8