Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • यशोदा जयंती 2018 : 6 फरवरी को मनाई जाएगी यशोदा जयंती, ये है कथा, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

यशोदा जयंती 2018 : 6 फरवरी को मनाई जाएगी यशोदा जयंती, ये है कथा, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Yashoda Jayanti 2018: मां यशोदा जंयती इस बार 6 फरवरी को मनाई जाएगी. यशोदा जयंती पर शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्रों, महत्व और कथा को समझ कर पूजा करनी चाहिए. मां यशोदा तो वात्सल्य की देवी हैं. उनके नाम में ही यश एवं हर्ष को देनी वाली भरा हुआ है. भगवान कृष्ण ने भी उन्हें ही अपनी माता के रूप में इसीलिए चुना.

Advertisement
Yashoda Jayanti 2018
  • February 2, 2018 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. मां यशोदा का जन्म दिवस या जयंती फाल्गुन मास की षष्ठी तिथि को मनायी जाती है. दक्षिण भारत में, महाराष्ट्र एवं गुजरात में यशोदा जयंती को माघ मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी की मान्यता मानी जाती है. इस वर्ष षष्ठी तिथि की शुरुआत 5 फरवरी को प्रातः 8:05 मिनट से 6 फरवरी को प्रातः 8:00 तक रहेगी. क्योंकि सूर्योदय 6 फरवरी को हो रहा है तो षष्ठी तिथि 6 फरवरी को ही मनायी जाएगी. मां यशोदा तो वात्सल्य की देवी हैं. उनके नाम में ही यश एवं हर्ष को देनी वाली भरा हुआ है. भगवान कृष्ण ने भी उन्हें ही अपनी माता के रूप में इसीलिए चुना.

यशोदा जयंती पुराणिक कथा : एक समय माता यशोदा ने भवगवान विष्णु की घोर तपस्या की. उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु ने उन्हें वर मांगने को कहा. माता ने बोले हे ईश्वर! मेरी तपस्या तभी पूर्ण होगी जब आप मुझे, मेरे पुत्र के रूप में प्राप्त होंगे. भगवान ने प्रसन्न होकर उन्हें कहा कि आने वाले काल में में वासुदेव एवं देवकी माँ के घर जन्म लूंगा लेकिन मुझे मातृत्व का सुख आपसे ही प्राप्त होगा. समय के साथ ऐसा ही हुआ एवं भगवान कृष्ण देवकी एवं वासुदेव की आठवीं संतान के रूप में प्रकट हुए, क्योंकि कंस को मालूम था कि उनका वध देवकी एवं वासुदेव की संतान द्वारा ही होगा तो उन्होंने अपनी बहन एवं वासुदेव को कारावास में डाल दिया. जब कृष्ण का जन्म हुआ तो वासुदेव उन्हें नंद बाबा एवं यशोदा मैय्या के घर छोड़ आए ताकि उनका अच्छे से पालन पोषण हो सके. तत्पश्चात माता यशोदा ने ही कृष्ण को मातृत्व का सुख दिया.

माता यशोदा एवं कृष्ण की लीलाएं तो जग जाहिर हैं. कभी माखन चोर बने, तो कभी पूतना का वध किया. मां की डांट पड़ने पर अपने मुंह को खोल कर पूरे ब्रह्मांड के दर्शन भी करवा दिए. उनकी ऐसी अद्भुद लीलाएं देख कर मां यशोदा को एहसास हो गया की कृष्ण ही भगवान विष्णु का रूप हैं. वह कृतघ्न हो गयी एवं और भी वात्सल्य से भर गयीं.

यशोदा जयंती पूजा विधि
आज के दिन मां यशोदा को दिल से याद करें, उनका आवाहन करें एवं उनसे संतान सुख के लिए आशीर्वाद मांगें. मां तो सभी के लिए वात्सल्य से भारी हुई हैं. आपकी मनोकामनाओं को अवश्य पूर्ण करेंगी. अगर आप संतान से सम्बंधित कष्टों से गुजर रहे हैं या फिर संतान प्राप्ति की कामना रखते हैं तो आपको आज के दिन प्रातः काल उठ कर स्नान आदि कर स्वच्छ होकर मां यशोदा का ध्यान करना चाहिए एवं कृष्ण के लड्डू गोपाल रूप का ध्यान करना चाहिए. मां को लाल चुनरी चड़ाएं, पंजीरी एवं मीठा रोठ एवं थोड़ा सा मख्खन लड्डू गोपाल के लिए भी भोग के लिए रखें. मन ही मन अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करें, शुभ होगा.

यशोदा जयंती 2018 शुभ मुहूर्त
षष्ठी तिथि की शुरुआत – 08:05 बजे 5 फरवरी 2018
षष्ठी तिथि संपन्न = 08:00 बजे तक 6 फरवरी 2018

Hanuman Jayanti 2018: कब है हनुमान जयंती, जानें, पूजा शुभ मुहूर्त

Sankashti Chaturthi 2018: संकष्टी चतुर्थी पूजन विधि, ऐसे करें विघ्नहर्ता की पूजा, पूरी होगी मनोकामनाएं

 

Tags

Advertisement