नई दिल्ली. करवा चौथ का त्योहार कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. करवाचौथ का व्रत इस साल 17 अक्टूबर 2019 को रखा जाएगा. इस दिन का सुहागन महिलाएं बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करती हैं. करवा चौथ के सुहागन महिलाएं अपने पति का लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. करवाचौथ के लिए महिलाएं महीने भर पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं. इसके साथ ही इस व्रत को कुवारियां लडकियां अच्छे वर की कामना के लिए रखती हैं. यह व्रत सूर्योदय से पहले से शुरू हो जाता है और चांद निकलने तक रखा जाता है. महिलाएं चांद निकले के बात ही इस व्रत को खोलती हैं. शाम के समय चांद निकलने से 1 घंटे पहले शिव-पार्वती की पूजा की जाती है.
करवा चौथ व्रत की तारीख और मुहुर्त: Karwa Chauth Vrat Date And Muhurat
करवा चौथ व्रत की तारीख- 17 अक्टूबर 2019, बृहस्पतिवार
करवा चौथ व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त: 17.46 बजे
(समय अवधि – 1 घंटे 16 मिनट)
करवा चौथ के दिन चन्द्रोदय- 20.20 बजे
चतुर्थी तिथि आरंभ- 06.48 बजे से (17.10.19)
चतुर्थी तिथि खत्म- 07.28 बजे तक (18.10.19)
करवाचौथ के दिन दिन भर व्रत रखकर चंद्रमा को अर्घ्य देने का काफी महत्व है. इस दिन महिलाएं चांद को अर्घ्य देने के बाद पति का चेहरा देखती हैं और अपना व्रत खोलती हैं. इस दिन कई पति भी अपनी पत्नि का साथ देने के लिए उनके लिए उपवास रखते हैं. इस व्रत को पूरे उत्तर भारत में बड़े ही जोर-शोर से मनाया जाता है. करवाचौथ का व्रत महिलाओं के वैवाहिक जीवन से जुड़ा हुआ है इसलिए माना जाता है कि इस दिन महिलाओं को शादी का जोड़ा या फिर लाल रंग की साड़ी में दुल्हन की तरह तैयार होना चाहिए.
When is Raksha Bandhan 2019: जानें इस साल कब है रक्षाबंधन, इस शुभ मुहूर्त में बहनें बांधें राखी
BGT 2024-25: टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर और रवींन्द्र जडेजा के तौर…
उत्तर प्रदेश के आगरा में आवारा कुत्ते इतने हिंसक होते जा रहे हैं कि उन्हें…
नवाज शरीफ के पोते जैद हुसैन की शादी की रस्में 25 दिसंबर से शुरू होंगी।…
वेस्ट मिडलैंड्स का एक होटल इस क्रिसमस सीजन को मनाने का एक अनोखा तरीका पेश…
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम सेना का एक वाहन 150 फीट गहरी खाई…
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह…
View Comments
When do we have to start the fast ( date ) and end the fast ( date ) . Pls reply