नई दिल्ली: पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत साल 2024 में अक्टूबर महीने में आएगा. यह व्रत निर्जला रखा जाता है और रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है.
करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरी श्रद्धा के साथ करवा चौथ का व्रत और उसकी विधियां रखती हैं. इस विशेष व्रत पर वह माता पार्वती और कार्तिकेय के साथ भगवान गणेश की पूजा करती हैं और चंद्रमा को देखकर और उन्हें अर्घ्य देने के बाद ही अपना व्रत तोड़ती हैं.
करवा चौथ का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक है. जिसमें महिलाएं सूर्योदय से पहले जल ग्रहण करती हैं और रात को चांद देखने के बाद कुछ ग्रहण करती हैं या व्रत खोलती हैं. आइए जानते हैं साल 2024 में करवा चौथ का व्रत किस दिन रखा जाएगा.
इस दिन चतुर्थी तिथि – 20 अक्टूबर 2024 – सुबह 6.46 बजे शुरू होगी.
जो अगले दिन 21 अक्टूबर 2024 को सुबह 4 बजकर 16 मिनट तक रहेगा.
इस लिहाज से करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को रखा जाएगा.
करवा चौथ के दिन पूजा का समय शाम 5 बजकर 46 मिनट से 7 बजकर 02 मिनट तक रहेगा.
करवा चौथ व्रत का समय सुबह 06 बजकर 25 मिनट से शाम 7 बजकर 54 मिनट तक रहेगा. इस लिहाज से व्रत की कुल अवधि 13 घंटे 29 मिनट होगी.
करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का समय शाम 7 बजकर 54 मिनट रहेगा. इसके बाद आप चंद्रमा को देखकर अपना व्रत खोल सकते हैं.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…