नई दिल्ली: कार्तिक मास हिंदू माह का आठवां महीना है। इस माह में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि को कार्तिक पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। पूर्णिमा का त्योहार हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखता है.हर माह में एक पूर्णिमा तिथि आती है. लेकिन कार्तिक माह में पड़ने वाली पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का विशेष महत्व होता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा है. इसके बाद दान करें. इस दिन गंगा स्नान करने से अनंत पुण्य मिलता है और व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है.
पूर्णिमा तिथि 15 नवंबर 2024 को सुबह 6.19 बजे शुरू होगी
पूर्णिमा तिथि की समाप्ति 16 नवंबर को सुबह 2 बजकर 58 मिनट पर होगी.
स्नान और दान का शुभ समय सुबह 04 बजकर 45 मिनट से 5 बजकर 51 मिनट तक रहेगा.
पूर्णिमा व्रत के दिन चंद्रोदय – शाम 5 बजकर 51 मिनट पर
कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान
कार्तिक पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त और शुभ समय में स्नान करना लाभकारी होता है. इस दौरान स्नान करने के बाद अपनी क्षमता के अनुसार वस्तुओं का दान करें. अगर आप किसी कारणवश गंगा स्नान नहीं कर पाते हैं तो घर पर ही पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान करें.
कार्तिक पूर्णिमा दान
कार्तिक पूर्णिमा के दिन आप फल, भोजन, आवश्यक वस्तुएं, कपड़े आदि का दान कर सकते हैं. इस दिन सफेद चीजों का दान करना बहुत शुभ और लाभकारी माना जाता है. मान्यता है कि दूध, चीनी और चांदी का दान शुभ होता है.
ये भी पढ़े:आज है तुलसी और शालिग्राम विवाह, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…