When is Durga Puja Dussehra 2019 Calendar: इस साल 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा, जानिए कब होगी महानवमी अष्टमी और दुर्गा पूजा

When is Durga Puja Dussehra 2019 Calendar: When is Durga Puja Dussehra 2019 Calendar: नवरात्रि साल में दो बार मनाई जाती है. जिसे चैत्र नवरात्रि औऱ शारदीय नवरात्रि कहते हैं. शारदीय नवरात्रि को महानवरात्रि भी कहा जाता है. नवरात्रि के दसवें दिन दशहरा मनाया जाता है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार दशमी वाले दिन भगवान राम ने रावण और देवी दुर्गा ने नवरात्रि के अंतिम दिन यानी कि दशहरे वाले दिन महिषासुर का वध किया था.

Advertisement
When is Durga Puja Dussehra 2019 Calendar: इस साल 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा, जानिए कब होगी महानवमी अष्टमी और दुर्गा पूजा

Aanchal Pandey

  • June 15, 2019 5:48 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. When is Durga Puja Dussehra 2019 Calendar: दशहरा हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है. अश्विन मास शुक्ल पक्ष के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को इसका आयोजन किया जाता है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार दशमी वाले दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था और देवी दुर्गा ने नवरात्रि के अंतिम दिन यानी कि दशहरे वाले दिन महिषासुर का वध किया था. इस दिन को असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है. इसलिए दशमी को विजयदशमी के नाम से जाना जाता है. विजयदशमी भगवान राम की विजय और दुर्गा पूजा के रूप में मनाया जाता है. यह शक्ति पूजा का पर्व माना जाता है.

इस दिन लोग शस्त्रों की पूजा भी करते हैं. और नया काम जैसे कि अक्षर लेखन, नया उद्योग, बीज बोना शुरु करते हैं. कहा जाता है कि इस दिन जो कार्य आरम्भ किया जाता है उसमें विजय मिलती है. इस दिन जगह-जगह मेले लगते हैं. रामलीला का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा रावण का विशाल पुतला बनाकर उसे जलाया जाता है.

दुर्गा पूजा, दशहरा, विजयादशमी, शारदीय नवरात्रि, महाअष्टमी, महानवमी 2019 कब है- तारीख और डेट कैलेंडर

नवरात्रि शुक्ल पक्ष की प्रतिपद से नवमी तक मनाई जाती है. शारदीय नवरात्रि को महानवरात्रि भी कहा जाता है. नवरात्रि के दशवें दिन दशहरा होता है जो धूम धाम से मनाया जाता है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार दशहरे वाले दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध करके विजय प्राप्त की थी और भगवान राम ने लंका के राजा रावण का वध किया था. भारत में इस त्यौहार को दुर्गा पूजा, दशहरा और विजयादशमी के नाम से जाना जाता है. इस साल शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू हो रही हैं. 6 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी यानी महाअष्टमी है. 7 अक्टूबर को दुर्गा नवमी यानी महानवमी है. 8 अक्टूबर को दुर्गा पूजा का दशहरा दहन और विजयादशमी के साथ समापन हो जाएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=TUrxyO3uVD0

When is Durga Puja Dussehra 2019 Durga Puja Navaratri Ashtami Navami Dussehra Vijayadashami 2019 Calendar Dates

29 September, 2019- Navaratri begins, Kalash Sthapana, कलश स्थापना, नवरात्रि की शुरुआत

6 October- Durga Ashtami, Maha Ashtami, Ashtami, दुर्गा अष्टमी, महाअष्टमी, अष्टमी

7 October- Durga Navami, Maha Navami, Navami, दुर्गा नवमी, महानवमी, नवमी

08 October- Dusshera, Vijayadashami, दशहरा विजयदशमी

When is Raksha Bandhan 2019: जानें इस साल कब है रक्षाबंधन, इस शुभ मुहूर्त में बहनें बांधें राखी

When is Hariyali Teej 2019: जानिए इस साल कब है हरियाली तीज, शुभ मुहूर्त पूजा विधि समेत सारी जानकारी

Tags

Advertisement