नई दिल्ली: हिंदू कैलेंडर का 8वां महीना होता है कार्तिक. ये भगवान विष्णु को समर्पित है. कार्तिक महीने में किया गया स्नान (Kartik snan), दान और तुलसी पूजा (Tulsi puja) बहुत ही पुण्य देता है. इनके प्रभाव से व्यक्ति मृत्यु के बाद जन्म-मरण के बंधन से मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त होता है. कार्तिक चातुर्मास […]
नई दिल्ली: हिंदू कैलेंडर का 8वां महीना होता है कार्तिक. ये भगवान विष्णु को समर्पित है. कार्तिक महीने में किया गया स्नान (Kartik snan), दान और तुलसी पूजा (Tulsi puja) बहुत ही पुण्य देता है. इनके प्रभाव से व्यक्ति मृत्यु के बाद जन्म-मरण के बंधन से मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त होता है.
कार्तिक चातुर्मास (Chaturmas) का अंतिम महीना होता है. चलिए जानते है कार्तिक माह 2024 में कब शुरू हो रहा है और क्या हैं इसके नियम, महत्व और पूजा.
कार्तिक मास में भगवान कार्तिकेय ने तारकासुर राक्षस का वध किया था. इसी वजह से इस मास का नाम कार्तिक पड़ा है. यह विजय देने वाला है. यह माह तप और व्रत का है. इस माह में भगवान की भक्ती और पूजा करने से सारी इच्छाएं पूरी होती हैं.
कार्तिक मास 18 अक्टूबर 2024 से शुरू हो रहा है. वहीं इसका समापन कार्तिक पूर्णिमा पर होगा.
कार्तिक मास में तुलसी के पौधे का रोपण और विवाह सर्वोत्तम होता है.
कार्तिक माह में तीर्थ नदियों में या उसके जल से रोजाना स्नान करने पर फल मिलता है. कार्तिक स्नान सूर्योदय से पहले किया जाता है.
कार्तिक माह में दान करने से अक्षय शुभ फल की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़े: