नई दिल्ली. इस्लाम के मुहर्रम महीने की 10वीं तारीख को कर्बला की जंग में शहीद हुए पैंगबर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की याद में देशभर में ताजियां निकालकर मातम मनाया जाता है. काफी जगहों पर ताजिया के दौरान पटाबाजी भी की जाती है. ताजिया निकालने के बाद उसे दफनाया जाता है. इस दौरान मातम के साथ-साथ उनकी शहादत को भी याद किया जाता है. कई क्षेत्रों में दूसरे समुदाय के लोग भी ताजिया में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. जानिए क्या होती हैं ताजिया?
मुहर्रम पर क्यों निकाली जाती हैं ताजिया
ताजिया बांस की लकड़ी से तैयार किए जाते हैं जिनपर रंग बिरंगे कागज और पॉलिथीन के चांद सतारे और दूसरी तरह के सजावट के समानों से सजाया जाता है. भारत के कुछ शहरों में तो ताजिया बनाने के लिए अनाज और गेहूं का भी प्रयोग किया जाता है. ताजिया मस्जिद के मकबरे की आकार की तरह बनाया जाता है. क्योंकि इसे इमाम हुसैन की कब्र के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. मुहर्रम पर मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिया के आगे बैठकर मातम करते हुए मर्सिए पढ़ते हैं. ग्यारहवें दिन जलूस के साथ ताजिये को दफनाया जाता है.
क्यों मनाते हैं मुहर्रम पर मातम
मुहर्रम की 10वीं तारीख अशुरा के दिन कर्बला की जंग में बादशाह यजीद से मुकाबला करते-करते हजरत इमाम हुसैन शहीद हो गए थे. इस दौरान उनका परिवार और कुछ लोग शामिल थे. मदीना से इराक जाते हुए इमाम हुसैन के काफिले पर कर्बला में यजीद ने फौज का पहरा लगा दिया. जलती गर्मी के बावजूद फौज ने किसी को भी खाना तो दूर की बात पानी तक नहीं दिया.
बात हद से गुजर जाने के बाद जंग का ऐलान किया गया. भूख-प्यास की हालत में इमाम हुसैन ने जंग लड़ी और इस्लाम के लिए शहीद हो गए. उनकी शहादत की याद में ही मुहर्रम का त्योहार मनाया जाता है.
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…