Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Weekly Horoscope 28 January to 3 February 2019: साप्‍ताहिक राशिफल 28 जनवरी- 3 फरवरी 2019, इस सप्ताह इन तीन राशियों के लोगों की खुलेगी किस्मत

Weekly Horoscope 28 January to 3 February 2019: साप्‍ताहिक राशिफल 28 जनवरी- 3 फरवरी 2019, इस सप्ताह इन तीन राशियों के लोगों की खुलेगी किस्मत

Weekly Horoscope 28 January to 3 February 2019: साप्‍ताहिक राशिफल 28 जनवरी- 3 फरवरी 2019: दैनिक राशिफल का व्यक्ति की जिंदगी पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है. जन्मकुंडली के जरिए जीवन में होने वाली घटनाओं का आभास होता है. आज हम आपको बता रहे हैं 28 जनवरी से 3 फरवरी 2019 साप्‍ताहिक राशिफल.

Advertisement
Horoscope Today Thursday 28 May 2020 in Hindi:
  • January 27, 2019 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. साप्‍ताहिक राशिफल 28 जनवरी- 3 फरवरी 2019: जन्मकुंडली का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. राशिफल के जरिए जीवन में होने वाली घटनाओं का आभास होता है. आज हम आपको बता रहे हैं 28 जनवरी से 3 फरवरी 2019 साप्‍ताहिक राशिफल. जानिए क्या कहते हैं इस सप्ताह आपके सितारे.

मेष साप्‍ताहिक राशिफल 28 जनवरी- 3 फरवरी 2019
मेष राशि के लोगों का भाग्य आज आपके पक्ष में है. लंबे समय से जिस तरक्की का इंतजार था वो मिलेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. समझदारी से निवेश हितकारी होगी. कोई संपत्ति आज अपने नाम पर खरीदेंगे. सेहत थोड़ा परेशान कर सकती है. विवाह के लिए योग्य रिश्ते मिलेंगे.

वृषभ साप्‍ताहिक राशिफल 28 जनवरी- 3 फरवरी 2019
इस सप्ताह दोस्तों के साथ कहीं ट्रिप प्लान हो सकती है. इस सप्ताह सपनों को पूरा के लिए पैसा आपके लिए बाधा नहीं बनेगा. जो परेशानिया आपके ऊपर चल रही हैं, वो दूर हो सकती हैं. कार्यक्षेत्र में लाभ के लिए कुछ बदलाव हो सकता है.

मिथुन साप्‍ताहिक राशिफल 28 जनवरी- 3 फरवरी 2019
मिथुन राशि के लोगों को अच्छी इनकम होगी. काम में जल्दबाजी आपका नाम खराब कर सकती है. कोई जमीन या मकान की खरीदारी के योग इस सप्ताह बन सकते हैं. इस सप्ताह आप कोई ऐसा वादा नहीं निभा सकेंगे जिसके लिए आपको शर्मिंदा होना पड़ेगा. प्यार में तकरार हो सकती है.

कर्क साप्‍ताहिक राशिफल 28 जनवरी- 3 फरवरी 2019
कर्क राशि के लोगों के सितारें आज बुलंद हैं. आर्थिक मोर्चों पर आप मजबूत रहेंगे. कार्यस्थल पर मिला काम आप अनुकरणीय रूप से पूर्ण करेंगे. इसी वजह से ऑफिस में आपकी तारीफ भी होगी. परिवार में माहौल से मस्ती से भरपूर रहेगा.

सिंह साप्‍ताहिक राशिफल 28 जनवरी- 3 फरवरी 2019
सिंह राशि के लोगों के परिवार में खुशहाली रहेगी. कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों के सामने आपकी बात बनेगी. इस राशि के लोगों का चयन किसी बड़ी कंपनी में हो सकता है. हालांकि इस सप्ताह आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इनकम बढ़ाने के लिए दूसरा जरिए निकालें.

कन्या साप्‍ताहिक राशिफल 28 जनवरी- 3 फरवरी 2019
कन्या राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह ठीक रहेगा. लवमेट के साथ समय बिताएंगे. अटके हुए कार्य पूरा होने के लिए फिर शुरू होंगे. किसी तरह की स्तिथि से भागने की बजाय डटकर उसका मुकाबला करें.

तुला साप्‍ताहिक राशिफल 28 जनवरी- 3 फरवरी 2019
आज एक छोटी से मुलाकात में आप उन्हें अपना दिल दे बैठे. पसंदीदा लोगों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. कार्यस्थल पर कोई गलती करने के बाद छुपाएं नहीं वरना अधिक नुकसान हो सकता है. आपकी कोई छोटी सी गलती जीवनसाथी की नजरों आपको गलत साबित कर सकती है. सेहत को लेकर सजग रहना बेहतर होगा.

वृश्चिक साप्‍ताहिक राशिफल 28 जनवरी- 3 फरवरी 2019
इस सप्ताह आप जिन्हें प्यार करते हैं, उनके साथ रहने का मौका मिलेगा. किसी पारिवारिक कार्यक्रम में आप दिनभर बिजी रहेंगे. कार्यस्थल पर किसी से सहायता मिलगी जिसकी आपको चाहत है. पूर्व में किए गए निवेश से आमदनी आएगी.

धनु साप्‍ताहिक राशिफल 28 जनवरी- 3 फरवरी 2019
धनु राशि के लोगों की किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. यह मुलाकात एक मौका बनेगी. अगर किसी जानकार से पैसे उधार ले रहे हैं तो पहले स्थिति को अच्छी तरह जान और समझ लें. सेहत अनुकूल बनी रहेगी.

मकर साप्‍ताहिक राशिफल 28 जनवरी- 3 फरवरी 2019
इस सप्ताह पहले किए गए निवेश अच्छा पैसा देंगे. नया कारोबार के बारे में सोच सकते हैं. लेकिन किसी भी काम को लेकर सावधान रहें, एक फैसला भी मामले को बिगाड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ अहम को लेकर झगड़ा विकराल रूप ले सकता है. किसी भी नौसिखिए के साथ गाड़ी में बैठने से थोड़ा बचें.

कुंभ साप्‍ताहिक राशिफल 28 जनवरी- 3 फरवरी 2019
कुंभ राशि के लोग इस सप्ताह सकारात्मक महसूस करेंगे. अगर कुछ उथल-पुथल दिमाग में चल रही है तो उसे किसी से बता जरूर दें. बात कर मन हल्का होगा. धन को सावधानी से खर्च करना आपकी सेहत के लिए बेहतर रहेगा.

मीन साप्‍ताहिक राशिफल 28 जनवरी- 3 फरवरी 2019
मीन राशि के लोगों के लिए सप्ताह ठीक रहेगा. आप किताबों में थोड़ा मशगूल रहेंगे. कार्यस्थल पर आपके विचारों को मुख्य रूप से लिया जाएगा. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा. परिवार में आप कोई निर्णायक भूमिका निभाएंगे.

Family Guru Jai Madaan: बच्चे को आपके करीब लाने वाला खास तरीका

Love Rashifal 2019: 2019 में इन राशियों की लव लाइफ हो जाएगी रोमांटिक, मिलेगा पार्टनर का साथ

Tags

Advertisement