Vijayadashami 2019: जानिए कब है विजयादशमी और रावण दहन का शुभ मुहूर्त

Vijayadashami 2019: विजयादशमी के ही दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था और देवी दुर्गा ने नौ रात्रि और दस दिनों के युद्ध के बाद महिषासुर पर विजय प्राप्त किया था. दोनों ही रूपों में यह शक्ति पूजा का त्योहार है. विजयादशमी के दिन देश के कोने-कोने में रावण का पुतला दहन किया जाएगा. इस दिन भगवान राम जी ने 14 साल का वनवास खत्म कर के और रावण का वध करने के बाद अयोध्या पहुंचे थे. इसलिए भी इस पर्व को विजयादशमी कहते हैं.

Advertisement
Vijayadashami 2019: जानिए कब है विजयादशमी और रावण दहन का शुभ मुहूर्त

Aanchal Pandey

  • October 3, 2019 11:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. शारदीय नवरात्र 29 सितंबर से मनाई जा रही है . 8 अक्टूबर यानि विजयादशमी को रावण का पुतला दहन किया जाएगा. भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था और देवी दुर्गा ने नौ रात्रि और दस दिनों के युद्ध के बाद महिषासुर पर विजय प्राप्त किया था. विजयादशमी को असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है. इसलिए दशमी को विजयादशमी के रूप में मनाते हैं. इस दिन लोग शस्त्र पूजा करते हैं और नया काम शुरू करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि विजयादशमी के दिन जो कार्य शुरू होता है उसमें निश्चित सफलता मिलती है. विजयादशमी के दिन पूरे भारत में जगह-जगह मेला का आयोजन किया जाता है और रामलीला का भी आयोजन होता है.

विजयादशमी के दिन जगह-जगह रावण का विशाल पुतला बनाकर उसका दहन करते हैं. मनुष्य और समाज के रक्त में वीरता प्रकट हो इसलिए दशहरे त्योहार को उत्सव रखा जाता है. दशहरा का पर्व दस प्रकार के पापों, काम, क्रोध, लोभ, मोह,मत्सर, अहंकार, आलस्य, हिंसा और चोरी के त्याग करने का प्रेरणा प्रदान करता है.

विजयादशमी का महत्व: विजयादशमी का सांस्कृतिक महत्व भी है. हमारा देश भारत एक कृषि प्रधान देश है. जब किसान अपने खेतों से अनाज रूपी संपति घर लाता है तो उसके उल्लास और उंमग की सीमा नहीं हैती है. इस खुशी के मौके पर वह भगवान की कृपा को मानते हुए उनका पूजन करता है. इस त्योहार को भगवती के ‘विजया’ नाम पर भी विजया दशमी कहते हैं. इस दिन भगवान राम जी ने 14 साल का वनवास खत्म कर के और रावण का वध करने के बाद अयोध्या पहुंचे थे. इसलिए भी इस पर्व को विजयादशमी कहते हैं.

जानिए रावण दहन का शुभ मुहूर्त:

रावण दहन का शुभ मुहूर्त: 8 अक्टूबर 2019 को दोपहर 02:05:40 से 02:52:29 तक

दशहरा विजय मुहूर्त : दोपहर 02:04 मिनट से 02:50 मिनट तक (8 अक्टूबर 2019 )

दशहरा अपराह्रन पूजा समय : दोपहर 01:17 मिनट से 03:36 मिनट तक है (8 अक्टूबर 2019 )

 

Durga Ashtami 2019 Mahashtami Significance: जानें, नवरात्रि के अवसर पर अष्टमी का महत्व, पूजा समय

 

Horoscope Today Friday 4 October 2019 in Hindi: कर्क राशि के लोग पैसों के लेनदेन में रहें सावधान

Tags

Advertisement