Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Vijayadashami 2018: जानिए विजयादशमी 2018 तिथि, पूजन विधि और महत्व

Vijayadashami 2018: जानिए विजयादशमी 2018 तिथि, पूजन विधि और महत्व

Vijayadashami 2018 : हर वर्ष आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी को दशहरा 2018 का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन को असत्य पर सत्य की जीत के रूम में मनाते हैं. जब भगवान राम ने रावण का वध किया था. जानिए कब है इस बार दशहरा, दशहरा पूजन विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व.

Advertisement
Vijayadashami 2018 Date
  • September 24, 2018 7:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Vijayadashami 2018, हर बार दशहरा धूमधाम से देशभर में मनाया जाता है. दशहरा यानी विजयादशमी, जिसका अर्थ होता है विजय का दिन. इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी. भगवान राम ने रावण को मार कर विजय हासिल की थी. इस खास मौके को हिंदू धर्म में 15 दिनों तक मनाया जाता है. दशहरे के 14 दिन पहले से जगह जगह रामलीला दिखाई जाती है. जानिए कब है इस बार दशहरा, दशहरा पूजन विधि (Vijayadashami 2018), शुभ मुहूर्त और महत्व.

जानिए क्या अर्थ है दशहरा विजयादशमी 2018 (Vijayadashami 2018) का
आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी को दशहरा का त्योहार मनाया जाता है. दशहरा का मतलब ही होता है दसवीं तिथि. हिंदू ज्योतिष जानकारों के अनुसार सालभर में 3 सबसे शुभ घड़ियां होती हैं. जिसमें से पहले शुभ घड़ी है चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, दूसरी है कार्तिक शुक्ल की प्रतिपदा और तीसरा है दशहरा. इन दिन को हिंदू तिथियों की सबसे शुभ दिन माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन जो भी काम शुरू किया जाता है व चाहत होती है उस काम में अवश्य सफलता मिलती है.

ऐसे करें दशहरा विजयादशमी 2018 (Vijayadashami 2018) पर पूजा
– सूर्योदय से पूर्व उठकर जल्दी स्नान करें.
– इस शुभ दिन आंगन में गोबर के गोल बर्तन बनाना शुभ होता है.
– इन बर्तनों को श्रीराम समेत अनुजों की छवि माना जाता है.
– इन शुभ बर्तनों को साफ हाथों से ही छुए व साफ सफाई में ही रखें.
– इन चार बर्तनों में गीला धान और चांदी रखें.
– बर्तनों को कपड़े से ढंक दें.
– इसके पश्चचात इसकी धूप, दीप, ज्योत, फूलों से उनकी पूजा करें
– संकल्प लें.
– पूजा के बाद पूरे घर में धूप दिखाएं और ब्राह्ममणों को भोजन करवाएं.

Anant Chaturdashi 2018 : अनंत चतुर्दशी व्रत तिथि, पूजन विधि, शुभ मुहूर्त, इसी दिन होता है गणेश विसर्जन

दशहरा-दिवाली पर नरेंद्र मोदी सरकार ने आशा बहन वर्करों को दिया बेनिफिट पैकेज का तोहफा

https://www.youtube.com/watch?v=wnM6Rju70Is

Tags

Advertisement