Inkhabar logo
Google News
Vijaya Ekadashi 2024: पाना चाहते हैं सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि, तो विजया एकादशी के दिन इन चीजों का करें दान

Vijaya Ekadashi 2024: पाना चाहते हैं सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि, तो विजया एकादशी के दिन इन चीजों का करें दान

नई दिल्लीः हर माह कृष्ण और शुक्ल पक्ष को एकादशी मनाई जाती है। यह दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा को समर्पित है। फाल्गुन माह में 6 मार्च को विजया एकादशी व्रत रखा जाएगा। कहा जाता है कि जो श्रद्धालु इस व्रत को रखते हैं उन्हें सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस दिन कई नियम होते हैं जिनका सख्ती से पालन करना चाहिए। वहीं इस दिन दान का भी विशेष महत्व होता है। तो आइए जानें किन चीजों का दान करना चाहिए।

विजया एकादशी के दिन इन चीजों का करें दान

वस्त्र का करें दान

विजया एकादशी के दिन वस्त्र दान करना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे दान से समाज में प्रतिष्ठा बढ़ती है। साथ ही आपको धन और समृद्धि की भी प्राप्ति होगी। इस दान के बारे में यह भी कहा जाता है कि आपके सपनों की खुशियां आपका साथ देने लगेंगी, लेकिन दान करते समय इस बात का ध्यान रखें कि दान केवल किसी असहाय व्यक्ति को ही देना चाहिए।

भावों का करें दान

विजया एकादशी के दिन भावनाओं का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है। यह व्यक्ति के अंदर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है। ऐसी स्थिति में स्वयं को श्रीहरि के समक्ष प्रस्तुत करें और अपनी उन भावनाओं को एक तरफ रख दें जो सभी के लिए हानिकारक हैं। किसी भी त्रुटि के लिए हम क्षमा भी मांगते हैं।

अन्न का करें दान

विजया एकादशी के दिन दान का विशेष महत्व होता है। इस दिन अन्न दान करने से बड़ा लाभ होता है। ऐसे में विजया एकादशी के दिन खाद्य पदार्थों का दान करें। इससे आपके घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहेगी। कष्टों का भी नाश होगा.

Skin Care Tips: बनाना चाहते हैं त्वचा को चमकदार, तो इस तरह करें कद्दू का इस्तेमाल

 

 

 

 

 

 

Tags

Donate These Thingsvijaya ekadashi 2024vijaya ekadashi 2024 daanvijaya ekadashi daanvijaya ekadashi daan 2024विजया एकादशीविजया एकादशी 2024विजया एकादशी का दान
विज्ञापन