Vijaya Ekadashi 2020: हिंदू धर्म शास्त्रों में विजया एकादशी व्रत का बहुत महत्व है. विजया एकदाशी व्रत को लेकर मान्यता है कि इस व्रत को करने से सभी पापों का नाश हो जाता है. इसके साथ ही सच्चे मन से विधिपूर्वक व्रत करने वाले व्यक्ति को हर हाल में विजय प्राप्त होती है. इस वर्ष विजया एकादशी 19 फरवरी 2020 को पड़ रही है. एकादशी तिथि का प्रारंभ 18 फरवरी 2020 को दोपहर 2 बजकर 32 मिनट से होगा. वहीं तिथि की समाप्ति 19 फरवरी 2020 को दोपहर 3 बजकर 2 मिनट पर होगी.
Vijaya Ekadashi 2020: हिंदू धर्म शास्त्रों में विजया एकादशी व्रत का बहुत महत्व है. विजया एकदाशी व्रत को लेकर मान्यता है कि इस व्रत को करने से सभी पापों का नाश हो जाता है. इसके साथ ही सच्चे मन से विधिपूर्वक व्रत करने वाले व्यक्ति को हर हाल में विजय प्राप्त होती है. कहा जाता है कि भगवान राम ने लंका विजय के लिए इसी दिन समुद्र किनारे पूजा की थी. पौराणिक मान्यता है की वकदालभ्य ऋषि ने ही भगवान राम से सेनापतियों के साथ विजया एकादशी का व्रत करने के लिए कहा था. मालूम हो कि विजया एकदशी के दिन सृष्टि के पालनहार भगवान श्री विष्णु की पूजा का विधान है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से कई गुना पुण्य मिलता है और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
जानें कब है विजया एकदशी
हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकदशी के रूप में मनाया जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार यह एकादशी हर वर्ष फरवरी या मार्च के महीने में आती है. यह एकादशी महाशिवरात्रि से दो दिन पहले पड़ती है. इस बार विजया एकादशी 19 फरवरी को है, जबकि शिवरात्रि 21 फरवरी को है.
विजया एकादशी की तिथि व शुभ मुहूर्त
इस वर्ष विजया एकादशी 19 फरवरी 2020 को पड़ रही है. एकादशी तिथि का प्रारंभ 18 फरवरी 2020 को दोपहर 2 बजकर 32 मिनट से होगा. वहीं तिथि की समाप्ति 19 फरवरी 2020 को दोपहर 3 बजकर 2 मिनट पर होगी. पारण का समय 20 फरवरी 2020 को सुबह 6 बजकर 56 मिनट से शुरू होगा और 9 बजकर 11 मिनट पर खत्म होगा.
विजया एकादशी व्रत का महत्व
हिंदू धर्मग्रंथों में विजया एकादशी व्रत का बड़ा महत्व है. मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से मनुष्य को विजय की प्राप्ति होती है. इस व्रत को सभी व्रतों में उत्तम माना जाता है. विजया एकादशी के महात्म्य के श्रवण और पठन से सभी पापों का नाश हो जाता है. विजया एकादशी का व्रत पुराने तथा नए पापों का नाश करने वाला है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार जो कोई मनुष्य विधिपूर्वक इस व्रत को करता है. यह भी कहा जाता है कि जो इस व्रत के महात्म्य को पढ़ता या सुनता है. उसे वाजपेय य़ज्ञ के बराबार पुण्य की प्राप्ति होती है.
विजया एकादशी की पूजा विधि
Holi 2020 Vashikaran Totke: होली 2020 के मौके पर रूठे प्यार को मनाने के लिए करें ये टोटके