Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Vat Savitri Vrat 2019: वट सावित्री व्रत पर बन रहा है विशेष संयोग, इन उपायों को करने से मिलेगा मनोवांछित फल

Vat Savitri Vrat 2019: वट सावित्री व्रत पर बन रहा है विशेष संयोग, इन उपायों को करने से मिलेगा मनोवांछित फल

Vat Savitri Vrat 2019: वट सावित्री व्रत 2019 इस बार 3 जून को है. सोमवार को सोमवती अमावस्या भी है. जानिए इस खास संयोग वाले दिन किन उपायों को करने से मनवांछित फल मिलेगा और क्या है शुभ मुहूर्त.

Advertisement
Vat Savitri Vrat Puja Samagri List
  • May 31, 2019 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. वट सावित्री व्रत इस बार तीन जून 2019 को पड़ रहा है. सोमवार को सोमवती अमावस्या भी है. इस कारण ये व्रत अत्यंत प्रभावशाली और विशेष संयोग वाला है. मान्‍यता है कि इस व्रत को रखने से पति पर आए संकट कोसो दूरे होते हैं. साथ ही पति की आयु भी दीर्घायु होती है. पति पत्नी के बीच रिश्ते व दांपत्‍य जीवन में कोई परेशानी कभी नहीं आती. हिंदू धर्म में ये व्रत काफी महत्वपूर्ण होता है.

इस बार ये व्रत काफी शुभ दिन पड़ रहा है इस दिन जो भी पूजा, गंगा में स्नान और दान करेगा उसकी सभी मनोकामनाएं जरूर पूरी होगी और उन्हें मनवांच्छित फल मिलेगा. खास बात ये है कि इस दिन वट सावित्रि और सोमवती अमावस्या के अलावा शनि जयंती भी है. कहा जाता है कि ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को भगवान शनि का जन्म हुआ था. इस दिन कुछ खास उपाय कर आसानी से अपनी मनोकामनाएं पूरी करवायी जा सकती हैं.


वट सावित्री व्रत व पूजा की तिथि और शुभ मुहूर्त

अमावस्‍या तिथि प्रारंभ: 02 जून 2019.. शाम 04 बजकर 39 मिनट
अमावस्‍या तिथि समाप्‍त: 03 जून 2019.. दोपहर 03 बजकर 31 मिनट

वट सावित्रि व्रत व पूजा के दौरान करें ये जरूरी उपाय

1. इस संयोग में पीपल और बरगद के वृक्ष के नीचे पीपल के पत्ते पर पांच तरह की मिठ्ठाई चढ़ाएं.

2. जिन युवक-युवतियों के विवाह में पितृ दोष व इस वजह से शादी में देरी हो रही है तो वह उनके माता-पिता को इस खास संयोग पर पितरों के निमित्‍त दान करें.

3.इस योग में महिलाएं पूजापाठ पूरी पूजा विधि व शुभ मुहूर्त के अनुसार करें. ऐसा करने से पितृ दोष दूर होता है .

4.ये काफी शुभ मुहूर्त है इस दिन आप या आपके पति कोई शुभ कार्य शुरू कर सकते हैं. नए कार्यों के आरंभ करने से पहले गणेश जी की पूजा अवश्य करवाएं.

Somvati Amavasya 2019: सोमवती अमावस्या 3 जून को, पंच महायोग में ऐसे करें पूजा तो दूर होंगे बुरे योग

Tags

Advertisement