Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Vastu Tips: अपने घर में कौन सा कलर कराना है शुभ? किस्मत खोले देंगे ये वास्तु टिप्स

Vastu Tips: अपने घर में कौन सा कलर कराना है शुभ? किस्मत खोले देंगे ये वास्तु टिप्स

नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र की मानें तो, घर की दीवारों का शुभ रंग होना हमारे भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. अगर आप अपने घर की दीवारों का कलर वास्तु के अनुसार कराते हैं तो शर्तिया इससे आपकी किस्मत के द्वार भी खुल सकते हैं. ऐसा करने से आपको बड़ा धन लाभ हो सकता. […]

Advertisement
Vastu Tips: अपने घर में कौन सा कलर कराना है शुभ? किस्मत खोले देंगे ये वास्तु टिप्स
  • August 22, 2022 7:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र की मानें तो, घर की दीवारों का शुभ रंग होना हमारे भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. अगर आप अपने घर की दीवारों का कलर वास्तु के अनुसार कराते हैं तो शर्तिया इससे आपकी किस्मत के द्वार भी खुल सकते हैं. ऐसा करने से आपको बड़ा धन लाभ हो सकता. वास्तु के अनुसार अपने घर को पेंट कराते वक्त आपको ध्यान रखना चाहिए कि प्रवेश द्वार के पास वाले में कमरे से लेकर लिविंग रूम में, डाइनिंग रूम में, बेडरूम में, किचन में, स्टडी रूम में और बाथरूम तक कैसा कलर कराना शुभ होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इन रंगो से वास्तु का सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा से काफी गहरा संबंध होता है. अगर आप अपने घर को कलर यानी कि पेंट कराते समय वास्तु का ध्यान रखेंगे तो इससे आपको कई तरह के फायदे होंगे.

लिंविंग रूम और डाइनिंग रूम में कौन सा कलर है शुभ?

बता दें कि वास्तु के हिसाब से लिविंग रूम यानी बैठक वाले कमरे में भूरा, हरा, पीला और मटमैला रंग कराना काफी शुभ माना गया है. इसके अलावा डाइनिंग रूम में आप हल्का हरा पेंट करा सकते हैं. वास्तु के अनुसार डाइनिंग रूम में हल्का हरा, नीला या गुलाबी रंग करना बेहद शुभ रहेगा.

कौन सा रंग बेडरूम में है शुभ

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बेडरूम में भी आपको हल्का रंग करवाना चाहिए. बेडरूम में आप हरा, नीला या पिंक कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने किचन में सफेद रंग कराएं जो आपको सकारात्मक ऊर्जा देगा.

स्टडी रूम में ये कलर रहेगा शुभ

यदि आप अपने स्टडी रूम में लाल, गुलाबी, नीला, हरा या हल्का भूरा कलर कराते हैं तो इससे आपकी सकारात्मक ऊर्जा में बढ़त होगी. ऐसा करने से आपका पढ़ाई-लिखाई में भी अच्छे से मन लगेगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement