September 8, 2024
  • होम
  • Vastu Tips: अगर आपके घर में भी है ये शोपीस तो तुरंत हटा लें, जानिए वजह

Vastu Tips: अगर आपके घर में भी है ये शोपीस तो तुरंत हटा लें, जानिए वजह

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : August 27, 2022, 7:24 pm IST

नई दिल्ली: घर को खूबसूरत बनाने के लिए लोग घर में कई तरह के सुंदर शोपीस से सजाते हैं. लेकिन वास्तु के मुताबिक, शोपीस को अगर सही दिशा में या सही जगह न रखा जाए, तो इससे वास्तु दोष पैदा होता है. ऐसे में कई तरह के शोपीस ऐसे होते है जो आपके वास्तु दोष का कारण बनते हैं. अगर आपने भी घर में ऐसे शोपीस को सजा रखा है, तो इन्हें तुरंत ही हटा लें. आइये आपको कारण समेत बताते हैं:

पक्षियों के शोपीस को न रखें-

 

वास्तु के अनुसार, कुछ हिंसक पक्षियों की तस्वीर भी अपने घर पर रखने से मना किया जाता है. आप अपने घर पर गिद्ध, चमगादड़, कौवा और उल्लू जैसे पक्षियों की तस्वीर या चित्र को भूलकर भी न लगाएं. ऐसा माना जाता है कि हिंसक पशु-पक्षियों को देखने से घर के सदस्य भी हिंसक प्रवृत्ति के ही हो जाते हैं. जिसके चलते परिवार के सदस्यों के बीच कलह-कलेश का माहौल बना रहता है.

 

जंगली जानवरों की पेंटिंग्स या शोपीस-

वास्तु जानकारों का ऐसा मानना है कि अगर आपने भी अपने घर में जंगली जानवरों के शोपीस या चित्र को लगते हैं, तो उन्हें तुरंत हटा लें क्योंकि घर में जंगली जानवरों के शोपीस और हिंसक जानवरों की तस्वीरों को नहीं लगानी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह के शोपीस घर की नकारात्मकता बढ़ाते हैं. इतना ही नहीं, घर की खुशहाली और तरक्की के लिए भी ऐसे चित्र बेहद घातक सिद्ध होते हैं.

 

पानी में डूबती हुई चीज-

 

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों को भी घर में सजाने से मना किया गया है, जो पतन की ओर संकेत करते हैं. जैसे कि कोई भी डूबती हुई चीज को पतन एवं हार का प्रतीक माना गया है. इस तरह के शोपीस आपके घर के नकारात्मकता तो बढ़ाते ही हैं. इसके साथ ही, तरक्की और खुशहाली में भी बाधा बनते हैं. ऐसे में डूबती हुई नाव या डूबते हुए सूरज की पेंटिंग को भी सजावट के तौर पर अपने घर पर न रखें.

 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन