Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Vastu Shastra For Money Plant: भूलकर भी घर की इस दिशा में न लगाएं मनी प्लांट वरना हो जाएंगे बर्बाद

Vastu Shastra For Money Plant: भूलकर भी घर की इस दिशा में न लगाएं मनी प्लांट वरना हो जाएंगे बर्बाद

Vastu Shastra For Money Plant: मनी प्लांट को काफी शुभ माना जाता है. लोग यह सोचकर मनी प्लांट को घर में लगाते हैं कि इसे लगाने से हमारे घर में लक्ष्मी मां बरसेंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार मनी प्लांट को गलत दिशा में लगाने से फायदे की जगह भारी आर्थिक नुकसान हो जाता है. वास्थ

Advertisement
Vastu tips for money plant: dont place money plant in this direction of your house says vastu shastra
  • October 14, 2018 10:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Vastu Shastra For Money Plant: काफी लोग अपने घरों में मनी प्लांट लगाते हैं. कई लोग इसे शुभ मानते हैं तो कई शौक में इसे घर में रखते हैं. दरअसल मान्यता है कि घर में मनी प्लांट आने से आर्थिक तंगी दूर होती है. इसके साथ ही घर में सुख-शांति का प्रवेश होता है. लेकिन मनी प्लांट को घर लाने से पहले कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को लगाने से पहले उसकी दिशा का ध्यार रखें, अगर दिशा गलत है तो वह आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में मनी प्लांट को लगाने से आग्नेय दिशा यानी दक्षिण-पूर्व दिशा को सबसे अधिक बेहतर माना जाता है. कहा जाता है कि अगर मनी प्लांट आपके घर की आग्नेय दिशा में है तो वहां गणेश जी की कृपा बरस रही हैं क्योंकि आग्नेय दिशा दिशा के देवता भगवान गणेश है. वहीं उसके प्रतिनिधि ग्रह शुक्र है. गणेश भगवान अमंगल का नाश करते हैं. वहीं शुक्र ग्रह को सुख-समृद्धि का कारक बताया गया है. वहीं अगर मनी प्लांट को उत्तर पूर्व दिशा में लगाना नकारात्मक माना जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर पूर्व दिशा में मनी प्लांट लगाने से आर्थिक नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है. इसका एक कारण है कि ईशान का प्रतिनिधि बृहस्पति गृह है और बृहस्पति और शुक्र में शत्रुता के संबंध बताए गए हैं. ऐसे में जो भी चीज शुक्र गृह से संबंधित उत्तर पूर्व दिशा में होने से नुकसान होता है. वहीं खास ध्यान रखें कि मनी प्लांट के बेलों को जमीन पर ना फैलाकर घर की दीवार पर लगाएं. अगर जमीन पर बेल रहेगी तो घर में आर्थिक नुकसान होगा.

वास्तु शास्त्र: आपके घर के कूड़े के साथ पैसे की तंगी भी दूर कर देती है झाड़ू

फैमिली गुरु: घर में रखा टूटा पलंग पति-पत्नी के रिश्ते को करता है तबाह तो टूटे बर्तन फैलाते हैं नेगेटिव एनर्जी

Tags

Advertisement