Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Vastu Tips for Home: भाग्य चमका देंगे वास्तु शास्त्र के ये असरदार उपाय, इन बातों का रखें खास ध्यान

Vastu Tips for Home: भाग्य चमका देंगे वास्तु शास्त्र के ये असरदार उपाय, इन बातों का रखें खास ध्यान

Vastu Shastra Home Tips: जीवन में हर एक व्यक्ति की अमीर बनने की चाहत होती है लेकिन कई बार मेहनत के बावजूद मनचाहा फल नहीं मिल पाता. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में चीजें सही जगह पर ना रखी जाने से भी व्यक्ति इन परेशानियों का सामना करता है इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं असरदार होम वास्तु टिप्स.

Advertisement
Vastu Tips for Home: Vastu Shastra Home Tips remove life Problems helps to makes money
  • July 31, 2019 3:27 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. हर किसी के जीवन में चाहत होती है कि उसकी समाज में इज्जत हो और धन की प्राप्ति हो. लेकिन कई बार व्यक्ति के घर पैसा तो आता है लेकिन तेजी से वापस चला जाता है. अगर आप भी ऐसी परेशानियों से जूझ रहें तो इसका कारण आपके घर का वास्तु शास्त्र भी हो सकता है. कहा जाता है कि अगर घर के भीतर रखी सभी चीजें वास्तु के अनुसार है तो इससे घर में घुस चुकी दरिद्रता दूर हो जाती है और धन का आगमन होता है. साथ ही घर के अच्छे रख रखाव से घर में सकारात्मक उर्जा का प्रवेश होता है. साथ ही लक्ष्मी मां की कृपा व्यक्ति के ऊपर बरसती है.

जानिए असरदार वास्तु टिप्स

अगर आप चाहते हैं कि जीवन में कभी आर्थिक संकट न आए और घर की तिजोरी भरी रहे तो ध्यान रखें कि आपके किचन में डस्टबिन, झाड़ू, वॉशिंग मशीन और मिक्सर ग्रांडर न रखा हो. मान्यता है कि घर की रसोई अग्नी को दर्शाती है जिससे इन सभी चीजों का किचन के अंदर होने से घर की लक्ष्मी बाहर चली जाती है. साथ ही करियर में ज्यादा मौके मिलते हैं.

आर्थिक सुधार चाहते हैं तो नए घर में दरवाजे बनवाते समय ध्यान रखें कि उनकी संख्या 2, 4, 6, 8 हो. इसके साथ ही घर का मुख्य दरवाजा सिंगल, डबल और ट्रिपल फोल्डर होना चाहिए. वहीं अगर घर का दरवाजा कोई टूट रहा तो उसकी तुरंत मरम्मत करा दें.

वहीं घर के दक्षिण- पश्चिम कोने में पंचमुखी हनुमान जी की एक तस्वीर लगाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में धन आने का नया जरिया बनता है. वहीं अगर आपके आपके घर का उत्तरी हिस्सा नीला है तो शुभ माना जाता है. इस हिस्से पर कभी भी लाल रंग लगाएं. दूसरी ओर अगर आर्थिक पेरशानी से जूझ रहे हैं तो भारी वजनी मेटल की चीज घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में स्थापित करें. 

Money Plant Vastu Shastra Tips: घर में मनी प्लांट लगाने से पहले दिशा का रखें खास ध्यान वरना होगा आर्थिक नुकसान

How to Make Money: जीवन के सभी दुख दूर कर देंगे धन प्राप्ति के असरदार टोटके, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

Tags

Advertisement