Vastu Tips for Broom: वास्तु शास्त्र में झाड़ू को लक्ष्मी यानी धन का प्रतीक बताया गया है. इससे जुड़े शगुन-अपशगुन भी व्यक्ति की जिंदगी पर गहरा प्रभाव डालते हैं. वास्तु शास्त्र में झाड़ू को लेकर कही अहम बातें बताई गई हैं जिन्हें अपनाना काफी जरूरी है.
नई दिल्ली. झाड़ू को लेकर काफी तरह की बात की जाती है और अंत में लोग कूड़ा साफ कर एक कोने में रख देते हैं. लेकिन ये कोने में रखी झाड़ू ही कब किस्मत चमका दे किसी को नहीं पता. दरअसल वास्तु शास्त्र में भी झाड़ू को काफी विशेष महत्व दिया गया है. वास्तु की मानें तो घर का कूड़ा बाहर निकालने वाली झाड़ू धन का प्रतीक होती है. इसी वजह से झाड़ू से जुड़े शगुन और अपशगुन हमारे जीवन पर गहरा असर करते हैं. वास्तु शास्त्र में झाड़ू को लेकर काफी बातें कहीं गई हैं. मान्यता है कि अगर व्यक्ति इन बातों का ध्यान रखे तो उसके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसनी शुरू हो जाती और घर में सुख शांति का माहौल बन जाता है. जानिए वास्तु शास्त्र में क्या हैं झाड़ू से जुड़ी जरूरी बातें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब सूरज छुप जाए तो भूलकर भी ऐसे समय में घर के भीतर न चौखत पर झाड़ू लगाएं. कहा जाता है कि ऐसा करने से घर की बरकत जाती है और परेशानियां अपना वास बना लेती हैं. वहीं उत्तरी भारत के कई इलाकों में माना जाता है कि घर की सफाई करने वाली झाड़ू को जमीन पर हमेशा लेटाकर रखें क्योंकि अगर आप झाड़ू को खड़ा रखते हैं तो परिवार में आपसी विवाद होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
अगर नया घर बनाया या खरीदा अथवा किराए पर लिया है तो पिछले घर की झाड़ू भूलकर भी साथ लाना न भूलें. मान्यता है कि ऐसा न होने से लक्ष्मी पुराने घर में ही रह जाती है और जिस नए घर में आप प्रवेश करते हैं वहां का सभी सुख और चैन दूर हो जाता है. वहीं झाड़ू को घर में रखने से पहले सही दिशा का ध्यान होना भी बेहद जरूरी है. कहा जाता है कि अगर झाड़ू घर की उत्तर दिशा में है तो घर का धन साफ होता है.
वहीं अगर झाड़ू उत्तर-पूर्व दिशा में रखते हैं तो आप हमेशा कन्फ्यूजन भरी स्थिति में रहेंगे. वहीं पूर्व दिशा में झाड़ू रखने से पड़ोसियों से लड़ाई की आशंका रहती है. इसलिए घर में झाड़ू को दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें. इससे जीवन की नकारात्मकता खत्म होगी और घर-परिवार में खुशहाली आएगी.