नई दिल्ली: आज के समय में ज़िंदगी जीने के लिए एक चीज़ जो सबसे ज़रूरी है वह पैसा है… सभी को पैसे की जरूरत होती है। चाहे हमें घूमना हो या सेहत का इलाज कराना हो। बच्चों को बड़े स्कूलों और कॉलेज में पढ़ाना हो। पैसे की जरूरत सभी को होती है। वहीं दूसरी ओर […]
नई दिल्ली: आज के समय में ज़िंदगी जीने के लिए एक चीज़ जो सबसे ज़रूरी है वह पैसा है… सभी को पैसे की जरूरत होती है। चाहे हमें घूमना हो या सेहत का इलाज कराना हो। बच्चों को बड़े स्कूलों और कॉलेज में पढ़ाना हो। पैसे की जरूरत सभी को होती है। वहीं दूसरी ओर यदि धन की कमी है तो आपके जीवन में तनाव और चिंता बनी रहती है। पैसों का असर आपके रिश्ते पर भी पड़ता है इसलिए आपके जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होनी चाहिए।
ऐसे में वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं। जिनमें से पांच ऐसे वास्तु टिप्स के बारे में हम आपको बताते हैं। जिसे अपनाने से आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होगी, बल्कि घर में धन-समृद्धि बनी रहेगी।
कमरे की पूर्व दिशा में हल्का नीला रंग चुनें। इससे दिमाग ऊर्जावान रहता है और रचनात्मक और सकारात्मक सोच बढ़ती है। इसी तरह उत्तर में हरा, पूर्व में सफेद, पश्चिम में नीला और दक्षिण में लाल रंग का चुनाव करें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जल निकाय को उत्तर, ईशान दिशा में रखें। और अगर आप घर के अंदर एक फव्वारा लगवा रहे हैं, तो पानी को उत्तर से पूर्व की ओर बहते रहें। वहीं दूसरी ओर पानी की टंकी को घर के दक्षिण दिशा में रखें। इस दिशा में पानी की टंकी रखने से घर में धन के प्रवाह में इजाफा होता है।
वास्तु शास्त्र की मानें तो, तिजोरी को घर की दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। अपनी तिजोरी का द्वार उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। इससे घर के धन में इजाफा होता है।
कहा जाता है कि जिस घर में साफ-सफाई रहती है, वहां लक्ष्मी का वास हमेशा बना रहता है। वहीं वास्तु शास्त्र में भी इसे कहा गया है। वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा को व्यवस्थित करना चाहिए। ऐसे में घर में धन की वृद्धि होती है। साथ ही घर के इस हिस्से में भारी फर्नीचर या उपकरण भी न रखें। ऐसा करने से बचें।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के दरवाजे और खिड़कियों को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। जिसके चलते घर में धन-धान्य की बरकत होने लगती है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है।)