नई दिल्ली: लगभग हर इंसान की यह ख्वाहिश होती है कि उसकी जिंदगी सुकून और ऐशोआराम से कटे. इसके लिए हम सभी लोग काफी मेहनत भी करते है. हालांकि, कई बार लोगों को कड़ी मेहनत करने के बावजूद अच्छा फल नहीं मिल पाता. ऐसे में आपको बहुत बार आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ता […]
नई दिल्ली: लगभग हर इंसान की यह ख्वाहिश होती है कि उसकी जिंदगी सुकून और ऐशोआराम से कटे. इसके लिए हम सभी लोग काफी मेहनत भी करते है. हालांकि, कई बार लोगों को कड़ी मेहनत करने के बावजूद अच्छा फल नहीं मिल पाता. ऐसे में आपको बहुत बार आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ता है. वास्तु जानकारों का मानना है कि इन परेशानियों का कारण वास्तु दोष भी हो सकता है. ऐसे में इस प्रकार की परेशानियों के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं. जिनको अपनाकर आप अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर सकते है और आपके घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
रात को सोने से पहले आप किचन में एक बाल्टी पानी से भरकर रख दें. ऐसा करने से व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति मिलती है और पैसों की परेशानी भी दूर होती है. इसके साथ ही ऐसा करने से आपके घर की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, आपके बाथरूम में रखी बाल्टी कभी खाली नहीं होनी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि बाथरूम में भरी हुई बाल्टी रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. ऐसे में रात को आप सोने से पहले जरुरी तौर पर बाथरूम में बाल्टी को पानी से भरकर रख दें.
अगर आप अपने घर में मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो आप घर के मुख्य द्वार पर रोजाना शाम को दीपक जलाएं. इसके साथ ही आपके घर के मुख्य दरवाजे पर लाइट भी जली रहनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)