नई दिल्ली: हिन्दू धर्म व शास्त्रों में भगवान श्रीकृष्ण को मोरपंख धारण किया हुआ बताया गया है. इसके अलावा ऐसी मान्यता है कि माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, इंद्रदेव और भगवान कार्तिकेय को भी मोरपंख बहुत प्रिय है. मोरपंख केवल आपके घर की शोभा ही नहीं बढ़ाता, बल्कि शास्त्रों में इसके अन्य कई सारे लाभ भी […]
नई दिल्ली: हिन्दू धर्म व शास्त्रों में भगवान श्रीकृष्ण को मोरपंख धारण किया हुआ बताया गया है. इसके अलावा ऐसी मान्यता है कि माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, इंद्रदेव और भगवान कार्तिकेय को भी मोरपंख बहुत प्रिय है. मोरपंख केवल आपके घर की शोभा ही नहीं बढ़ाता, बल्कि शास्त्रों में इसके अन्य कई सारे लाभ भी बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक मोरपंख को सुख-समृद्धि और धन से जोड़कर देखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि मोरपंख घर में रखने से आपके कई तरह के वास्तु दोषों का निवारण हो जाता है. हालांकि, इससे जुड़े कुछ खास नियम को भी ध्यान में रखने की जरूरत होती है. आइए आपको बताते हैं उन विशेष नियमों के बारे में.
मोरपंख घर पर रखने से पहले आप इस नियम के बारे में जरूर जान लें. आप किसी शुभ अवसर पर जब भी मोरपंख को खरीदकर अपने घर लाएं तो उसे घर के दक्षिणी-पूर्व दिशा में ही रखें. इस दिशा में मोरपंख रखा सबसे अच्छा माना जाता है. ऐसा करने से अगर आपके घर में किसी तरह की आर्थिक तंगी समस्या है तो उसका भी समाधान होता है. इसके साथ ही आपके व आपके परिवार वालों की तरक्की के अन्य रास्ते भी खुलेंगे.
वास्तु के जानकारों का ऐसा मानना हैं कि मोरपंख को लॉकर में रखने से घर में धन-धान्य में बढ़ोत्तरी होती है. इसके साथ ही आपकी आर्थिक तंगी की समस्या से भी आपको छुटकारा मिलता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)