Diwali 2020 Vastu Tips: दीपावली के त्योहार में घर की साफ-सफाई और रंगाई पुताई का विशेष महत्व है. वास्तु शास्त्र में भी घर की रंगाई किन रंगों से करें इसको लेकर कुछ खास टिप्स दिए गए हैं. इस आर्टिकल में हम आपको वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ रंगों के बारे में बताएंगे रंगाई कराने पर घर में सुख समृद्धि का महौल बना रहेगा.
Vastu Tips: Diwali 2020 Vastu Tips: हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक दीपावली पर घर की साफ-सफाई और रंगाई का चलन है. चाहे कोई गरीब हो या अमीर दीपावली से पहले अपने सामार्थ्य के अनुसार घर की साफ-सफाई और रंगाई पुताई जरूर करवाता है. बता दें कि घर में सुख शांति और प्रसन्नता का महौल बना रहे इसलिए कई लोग दीवाली के खास मौके पर घर की साज सज्जा के व रंगाई के लिए वास्तु और फेंगशुई के टिप्स भी अपनाते हैं. वास्तु की टिप्स के अनुसार घर की रंगाई कराने पर साल भर में घर की समृद्धि बन जाती है.
अगर आप दीपावली से पहले अपने घर की रंगाई कराने की सोच रहे हैं तो आपको नीचे दिए गए इन वास्तु टिप्स को जरूर अपनाना चाहिए. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि वास्तु के टिप्स के अनुसार किन रंगों से घर की रंगाई करानी चाहिए.
दीपावली पर इन रंगों से सजाए अपना घर
Chhath Puja 2020: इस दिन होगी नहाय खाय की पूजा 2020, जानें शुभ मुहूर्त, विधि और महत्व