Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Vastu Shastra: कारोबार में चाहते हैं अपार लाभ तो असरदार होंगी ये वास्तु टिप्स!

Vastu Shastra: कारोबार में चाहते हैं अपार लाभ तो असरदार होंगी ये वास्तु टिप्स!

Vastu Shastra: कई बार हम दिन-रात कड़ी मेहनत के बाद भी उस कामयाबी को हासिल नहीं कर पाते जिसे हम पाना चाहते थे. क्या आप जानते हैं कारोबार में सफलता हाथ नहीं लगना वास्तु दोष भी हो सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें मानकर आपको कारोबार में सफलता प्राप्त होगी.

Advertisement
vastu tips
  • March 6, 2018 3:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: हर किसी व्यापारी की चाहत होती है कि उसका कारोबार सातवें आसमान की बुलंदियों तक पहुंचे. व्यापार अगर चल जाए तो इंसान को फर्श से अर्श तक पहुंचा सकता है लेकिन अगर व्यापार में घाटा हो जाए तो वह आपको सड़क पर लाकर भी खड़ा कर सकता है. लेकिन आपने देखा होगा की कई बार हम दिन-रात कड़ी मेहनत के बाद भी उस कामयाबी को हासिल नहीं कर पाते जिसे हम पाना चाहते थे. क्या आप जानते हैं कारोबार में सफलता हाथ नहीं लगना वास्तु दोष भी हो सकता है. हालांकि, इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए वास्तुशास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें मानकर आपको कारोबार में सफलता प्राप्त होगी.

वास्तुशास्त्र के मुताबिक, अगर आप ऑफिस में दीवार की तरफ पीठ करके बैठते हैं तो वह आपके लिए शुभ होता है. इसके साथ ही दफ्तर की दीवारों पर पहाड़ों की तस्वीर लगाना और ऐसे खुली जगह के स्थान पर बैठना भी कारोबार के लिए शुभ होता है. दरअसल इससे आपके आपके अंदर नए और खुले विचारों का संचार होता है. वहीं अगर आप व्यापार में तरक्की की सीढ़ी चढ़ना चाहते हैं तो ऑफिस या दुकान में उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) को बिल्कुल खाली रखें. ऐसे में उस कोने में पूजास्थल रखना शुभ बताया जाता है. मान्यता है कि उत्तर-पूर्वी कोने की स्वच्छता ग्राहकों को आकर्षित करती है. जूते-चप्पलों को भी ईशान कोण में न रखें क्योंकि इससे कारोबार में नुकसान हो सकता है.

इसके अलावा अपने व्यापार के स्थान पर संबंधित सामान को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखने से लाभ होता है. अगर कारोबार में उन्नती चाहते हैं तो ध्यान रखें कि ऑफिस या व्यावसायिक स्थल के मुख्यद्वार के सामने पीठ करके न बैठें. दरअसल ऐसा करने से नुकसान हो सकता है. वहीं अपने दफ्तर में अजीबो-गरीब आकार वाले कोई भी फर्नीचर न रखें. इसके अलावा कारोबार को नकारात्मक ऊर्जा से दूर रखने के लिए दुकान अथवा ऑफिस के मुख्य दरवाजे के पास लाल या सिंदूरी रंग से ‘ऊं’ का चिह्न बनाएं. वहीं ऑफिस की उत्तर दिशा में नीले रंग के ताजे फूल रखें. नीला रंग भगवान शिव का प्रिय रंग माना जाता है और मान्यता है कि शिवजी और उनसे संबंधित चीजों के माध्यम से हम अपने व्यापार से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.

घर की इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं मनी प्लांट, हो सकता है आर्थिक नुकसान

फैमिली गुरु: अगर अटका हुआ है कोई सरकारी काम तो होली 2018 पर करें ये महाउपाय

अगर होना चाहते हैं मालामाल तो घर में जरूर अपनाएं ये असरदार वास्तु टिप्स

Tags

Advertisement