नई दिल्ली : बटुआ यानी पर्स एक ऐसा सुरक्षित स्थान माना जाता है जहां लोग अपने पैसे एक जगह समेट कर रख सकते हैं. इसमें ना तो पैसे मुड़ते हैं और इसे आसानी से कहीं भी लेकर जाया जा सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बटुआ आपके पास धन होने या ना होने का बहुत बड़ा कारण हो सकता है. आपके बटुए में आप क्या रखते हैं इससे आपके पास धन होना और ना होना भी निर्भर करता है.
वास्तु शास्त्र की मानें तो कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जिन्हें बटुए में रखने से आपके पास धन का आगमन होता है और आप पैसों का सही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र की ही मानें तो कुछ चीज़ें ऐसी भी हैं जिनसे आपको पर्स में रखने से बचना चाहिए क्योंकि ये आपको आर्थिक रुप से कंगाल बनाती हैं.
– आपको हमेशा अपने पर्स में सोने या पीतल का एक वर्ग रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे गंगाजल से धोकर बृहस्पतिवार को पर्स में रखने से स्थायी धन बना रहता है. इस वर्ग को हर महीने शुद्ध करते रहें.
2. बटुए में अपनी राशि की वस्तुएं जरूर रखें. मतलब जो भी चीजें आपकी राशि से संबंधित हैं, उसका एक छोटा प्रतीक अपने साथ रखें. जैसे आप अपनी राशि से संबंधित रंग की कोई वस्तु रख सकते हैं. ऐसा करने से आपको धन की प्राप्ति होती रहेगी.
3. कौड़ी या गौमती चक्र भी पर्स में रखने से लाभ मिलता है. पर्स में कौड़ी या गौमती चक्र को रखने से माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर प्रसन्न रहते हैं.
पर्स में बहुत ज्यादा कागज नहीं रखना चाहिए. इससे खर्चा अधिक होता है. इसके अलावा पर्स के गायब हो जाने का खतरा भी रहता है.
कभी भी पर्स में बिल या खर्चों की कॉपी लिस्ट नहीं रखनी चाहिए.
गुरु या देवी देवताओं के चित्र न रखें. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. अपने परिवार के सदस्यों की तस्वीरें रख सकते हैं. चाहें तो ‘ॐ’ या स्वस्तिक रख सकते हैं.
Christmas 2024: प्रभु यीशु को समर्पित क्रिसमस की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है, खासकर बच्चें…
खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने यूपी के पीलीभीत में हुए…
मीडिया के अनुसार बताया गया कि रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट में ओपनिंग करते नजर…
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में सोमवार को मशहूर पंजाबी और हिंदी सिंगर…
आमिर खान ने नाना पाटेकर से बातचीत में अपनी बुरी आदतों का खुलासा करते हुए…
अल्लू अर्जुन एक दिन पहले ही इस मामले में जेल जा चुके हैं. लेकिन यह…